Lamborghini Noida Crash: कौन हैं यूट्यूबर मृदुल तिवारी? जिसकी लेम्बोर्गिनी ने मजदूरों को रौंदा
नोएडा के सेक्टर-94 में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी की Lamborghini टेस्ट ड्राइव के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मृदुल तिवारी इस कार को बेच रहे थे, हादसे ने हाई-स्पीड ड्राइविंग और लग्जरी कारों के प्रमोशन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

नोएडा के सेक्टर-94 में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी को सुर्खियों में ला दिया है. पुदुचेरी में रजिस्टर्ड उनकी लग्जरी Lamborghini गाड़ी तेज रफ्तार के कारण बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे सड़क किनारे बैठे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा टेस्ट ड्राइव के दौरान हुआ, जिसने लापरवाह ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
कैसे हुआ हादसा?
एक रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर के एक कार डीलर दीपक इस Lamborghini को टेस्ट ड्राइव कर रहे थे. अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे बैठे छत्तीसगढ़ के दो मजदूरों (दिजेन रविदास और रामभू कुमार) को टक्कर मार दी. दोनों पीड़ितों के पैर में गंभीर चोटें आई और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
तेज रफ्तार से चल रही थी कार?
प्रत्यक्षदर्शियों और एक घायल मजदूर के अनुसार, कार लगभग 300 km/h की तेज रफ्तार से चल रही थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चालक से पूछता है कि तुम्हें पता है कितने लोग मर गए? जिस पर दीपक जवाब देते हैं- कोई मर गया इधर? पुलिस ने तुरंत दीपक को हिरासत में ले लिया और कार को जब्त कर लिया. मेडिकल जांच के बाद पुष्टि हुई कि दीपक शराब के नशे में नहीं था. पूछताछ में दीपक ने इस दुर्घटना को कार की मैकेनिकल फेलियर बताया है.
कौन हैं मृदुल तिवारी?
'The Mridul' नाम से मशहूर मृदुल तिवारी भारत के जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. 8 जुलाई 2000 को उत्तर प्रदेश के इटावा में जन्मे 24 साल के मृदुल अपने कॉमेडी स्किट वीडियो के लिए मशहूर हैं. 18 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर्स और 4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ, वो भारत के सबसे लोकप्रिय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं.
कार बेचने के दौरान हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृदुल तिवारी इस Lamborghini को बेच रहे थे और दीपक इसे खरीदने के लिए नोएडा आए थे. नोएडा के एडीसीपी सुमित शुक्ला के अनुसार, दुर्घटना टेस्ट ड्राइव के दौरान हुई. ये हादसा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या मशहूर हस्तियों को इस तरह की हाई-परफॉर्मेंस कारों को प्रमोट करना चाहिए? वहीं, कई लोग ये भी पूछ रहे हैं कि शहरों में इतनी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की अनुमति कैसे मिलती है.
फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और लापरवाही व यातायात नियमों के उल्लंघन के पहलुओं की भी जांच की जा रही है.