कौन था अबु कताल? जो पाकिस्तान में हुआ ढेर, भारत में कई बड़े आतंकी हमले का रहा मास्टरमाइंड

पाकिस्तान के झेलम जिले में अज्ञात हमलावरों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी अबू कताल को गोली मारकर ढेर कर दिया. अबू कताल 2023 के राजौरी हमले और 2024 के रियासी बस हमले सहित कई आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड था. भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उसने PAFF और TRF जैसे संगठनों की स्थापना की थी, जिन्हें भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया.

पाकिस्तान के झेलम जिले में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप आतंकवादी अबू कताल (Abu Qatal) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. अबू कताल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों, विशेष रूप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और भारतीय सेना के लिए एक उच्च प्राथमिकता वाला लक्ष्य था. वो 2023 के राजौरी हमले और 2024 के रियासी बस हमले सहित जम्मू-कश्मीर में कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था.

कौन था अबू कताल?

  • वो लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख आतंकवादी था और जम्मू-कश्मीर में कई हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था. 
  • उसका असली नाम फैसल नदीम बताया जाता है.
  • अबू कताल के 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से गहरे संबंध रहे. 
  • उसकी आतंकी गतिविधियां 2002-03 से जारी थी, जब उसने भारत में घुसपैठ कर पूंछ-राजौरी क्षेत्र में काम किया.
  • लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की गतिविधियों को छिपाने के लिए उसने पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फोर्स (PAFF) और द रेजिस्टेंट फोर्स (TRF) जैसे आतंकी संगठनों की स्थापना की.
  • 9 जून 2024 के रियासी हमले में इसकी अहम भूमिका थी, जहां आतंकियों ने शिवखोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर गोलीबारी की थी, जिसमें 9 लोग मारे गए और 41 घायल हुए.
  • उसके प्रॉक्सी संगठन PAFF को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 7 जनवरी 2023 को आतंकवादी संगठन घोषित किया था.
calender
16 March 2025, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो