Ayodhya Ram Mandir: कौन थे देवराह बाबा जिन्होंने राम मंदिर को लेकर की भविष्यवाणी

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी राम प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राम मंदिर की सुरक्षा के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निगरानी शुरू की जाएगी तो वहीं रामलला की अयोध्या मं तैयारियां काफी तेजी के साथ चल रही हैं. सभी 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार इस इस समारोह में कई बड़े न-बड़े नेता भी शामिल होंगे.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी राम प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राम मंदिर की सुरक्षा के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निगरानी शुरू की जाएगी तो वहीं रामलला की अयोध्या मं तैयारियां काफी तेजी के साथ चल रही हैं. सभी 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार इस इस समारोह में कई बड़े न-बड़े नेता भी शामिल होंगे. रामलला की नगरी आने के लिए लोगों को बस की भी मदद दी जाएंगे. अयोध्या में राम मंदिर काफी समय से बनता आ रहा है. जिसे 22 जनवरी को रामलला के लिए खोला जाएगा. राम प्रतिष्ठा के लिए लोग अयोध्या पूरी सजाने में जुटी हुए हैं. राम लला की मूर्ति स्थापित करने का मौका यह 500 साल बाद आया है इसीलिए यह दिन सभी के लिए खास बना हुआ है .राम मंदिर के बारे में जिस व्यक्ति ने भविष्यवाणी की आज की पीड़ी भले ही उन्हें न पहचान पाएं, उनके बारे में कहा जाता है कि वह देश को चलाने के लिए सक्षम थे, लंबे बाल सफेद दाडी उन्हें देवराह बाबा के नाम से जाना जाता है. उनके समर्थकों का कहना है कि बाबा पूरे 250 साल तक जिएं थे जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई लेकिन उन्होंने राम मंदिर के बारे एक भविष्यवाणी की थी जो कि अब सच हो रही है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो