दिल्ली में कौन होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री? CM पद की रेस में BJP के ये 5 नेता, सबसे आगे है इनका नाम
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी में सीएम पद के कई दावेदार माने जा रहे हैं. पार्टी के आला सूत्रों का कहना कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं. जल्द विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. बीजेपी एक महिला नेता को भी दिल्ली सरकार का हिस्सा बनाने की सोच रही है.

दिल्ली में बीजेपी का 27 साल बाद राजनीतिक वनवास खत्म होने के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन शुरू हो गया है. जल्द ही बीजेपी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है. जानकारी के अनुसार, जल्द विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी में सीएम पद के कई दावेदार माने जा रहे हैं. पार्टी के आला सूत्रों का कहना कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, पूर्वांचल को साधने के लिए कपिल मिश्रा को मंत्री बनाया जा सकता है. बीजेपी एक महिला नेता को भी दिल्ली सरकार का हिस्सा बनाने की सोच रही है ऐसे में रेखा गुप्ता की लॉटरी लग सकती है. वहीं वीरेन्द्र सचदेवा का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में है. जानकारी के अनुसार, आज भी बीजेपी की बैठकों का दौर जारी रहेगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत
इस बीच, अभिनेत्री और लोकसभा क्षेत्र मंडी की सांसद कंगना रनौत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत पर खुशी जताई है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर कर बधाई दी है. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा कि बधाई दिल्ली.
अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कंगना रनौत से पहले अनुपम खेर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी प्रतिक्रिया दी थी. खेर और अग्निहोत्री ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर कटाक्ष भी किया. एक्स हैंडल पर केजरीवाल की एक तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने केजरीवाल की हार का कनेक्शन कश्मीर पंडितों से जोड़ा और उनकी हार की वजह आह से उपजे श्राप को बताया. केजरीवाल की हार पर अभिनेता अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब किसी की पीड़ा का मजाक उड़ाया जाता है, तो उसकी आह एक श्राप का रूप धर लेती है.