कौन होगा कर्नाटक का सीएम? शिवकुमार के बाद सिद्धारमैया ने खड़गे से की मुलाकात, कल बेंगलुरु में हो सकती है घोषणा

कर्नाटक का अगला सीएम चुनने के लिए कांग्रेस हाईकमान में रविवार से मंथन जारी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने भी खड़गे से मुलाकात की।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

हाइलाइट

  • कर्नाटक के अगले सीएम के नाम की घोषणा आज नहीं, बल्कि कल यानी की बुधवार को बेंगलुरु में हो सकती है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के तीन दिन बाद भी कांग्रेस सीएम के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है। सोमवार से दिल्ली में पार्टी हाईकमान और कांग्रेस नेताओं के बीच सीएम के नाम को लेकर मंथन किया जा रहा है। कर्नाटक के सीएम की रेस में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे है।    

शिवकुमार और सिद्धारमैया ने खड़गे से की मुलाकात 

इस बीच सीएम पद के दावेदार और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। बता दें कि सीएम पद के दावेदार सिद्धारमैया सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे। 

कल हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान

सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के सीएम के नाम की घोषणा कल हो सकती है। सीएम पद को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी और सोनिया गांधी से परामर्श कर अंतिम फैसला लेंगे। कल यानी बुधवार को बेंगलुरु में कर्नाटक के अगले सीएम की घोषणा हो सकती है। सीएम के नाम की घोषणा से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने की उम्मीद है। बैठक में विधायक दल का नेता चुनने के बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। 

'मेरी पार्टी मेरी मां'-शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने से पहले सीएम पद के दावेदार डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष से मिलूंगा और फिर सभी नेताओं से मुलाकात करूंगा। कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं, ये बकवास है। मेरी पार्टी मेरी मां है। मैंने इस पार्टी को बनाया है। हमारे पास 135 विधायक है। सीएम पद का फैसला आलाकमान करेगा।

राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात 

कर्नाटक के सीएम पद को लेकर दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान में लगातार मंथन चल रहा है। इस बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर करीब तीन घंटे तक बैठक की है। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला मौजूद भी रहे। 

calender
16 May 2023, 07:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो