INDIA Alliance: 'इंडिया' गठबंधन में कौन होगा पीएम का चेहरा? कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ किया पार्टी का रुख

INDIA Alliance: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक रैली को संबोधित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सुकमा जिले में पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन के पीएम की चेहरे को लेकर अपनी बात रखी.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

Mallikarjun Kharge On PM Face of India Alliance: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को चुनौती देने के मकसद से विपक्ष के 28 दलों ने एक मंच के तौर पर इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन की शुरुआत की. बिहार की राजधानी पटना से शुरू हुई इस गठबंधन की पहली बैठक से ही बीजेपी लगातार एक ही सवाल पूछ रही है कि आखिर इस गठबंधन का नेता कौन होगा?

लंबे समय से जारी प्रधानमंत्री पर के उम्मीदवार के सवाल पर अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी का रुख साफ कर दिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे को लेकर बुधवार, (1 नवंबर) को कहा कि, चुनकर आने के बाद सब बैठेंगे और फैसला करेंगे." 

छत्तीसगढ़ में हम 75 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे- मल्लिकार्जुन खरगे

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सुकमा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी को जो कहना है, कहने दो, हम 75 सीटों से ज्यादा जीतेंगे, उससे कम नहीं.''

किसान, छात्र और महिला सहित कई चुनावी मुद्दे

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए चुनावी मुद्दा क्या है,यह सवाल पूछे जाने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''किसानों की समस्या दूर करेंगे, विद्यार्थियों के लिए प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक मदद करेंगे, महिलाओं को सिलेंडर देंगे.'' मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह पूछे जाने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''उस वक्त जो विधायक चुनकर आएंगे वो तय करेंगे.'

calender
01 November 2023, 06:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो