Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव में किसका पलड़ा भारी? क्या 27 साल के सूखे को खत्म करेगी भाजपा?

दिल्ली चुनाव में बहुत ही कम समय बचा है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी प्रचार-प्रसार की रफ्तार बढ़ा दी है. इस चुनाव में आप चौथी बार जीत का दावा ठोक रही है. वहीं भाजपा 27 साल के सूखे को खत्म करने पर अड़ी हुई है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Delhi Assembly Election: दिल्ली में चुनावी बिगुल के बीच चुनावी पार्टियां प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. यह चुनाव जीतने के लिए भाजपा चुनाव प्रचार में स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. पीएम मोदी नालियों, जलभराव वाली सड़कों और डीटीसी बसों की लचर व्यवस्था को लेकर आप को घेर रहे हैं. दिल्ली चुनाव में भाजपा लोगों की रोजमर्रा के मुद्दों को उठा रही है. 

भाजपा का सीएम फेस कौन?  

दिल्ली चुनाव में भाजपा किसी भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को आगे नहीं कर रही है. चुनाव में मुख्य चेहरा अभी पीएम मोदी ही बने हुए हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल भाजपा पर तंज कसते हुए पूछ रहे हैं कि इन चुनावों में उनका “दूल्हा” कौन है?

भाजपा का कहना है कि दिल्ली के विकास के लिए भाजपा द्वारा संचालित ‘डबल इंजन’ वाली सरकार की जरूरत है. इस चुनाव में भाजपा ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ा दांव खेला है. पीएम मोदी ने कहा है कि सबको पक्का मकान मिलेगा.

आप पर पीएम मोदी का पलटवार

भाजपा नेताओं का मानना है कि ‘शीशमहल’ के मुद्दे से आप सरकार को बड़ा नुकसान हो सकता है. बीती शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया…मैं भी शीशमहल बनवा सकता था, लेकिन मेरा सपना है कि गरीबों को पक्का मकान मिले.’ अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जब दिल्ली कोरोना से जूझ रही थी, उस समय केजरीवाल ‘शीशमहल’ बनवाने में लगे हुए थे.

बीती रविवार को पीएम मोदी ने रोहिणी में कहा था, ‘यह बहुत जरूरी है कि दिल्ली, भारत के विकास यात्रा के साथ चले. इसके लिए बीजेपी केंद्र और दिल्ली दोनों जगह सत्ता में रहे.’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में बहुत सारे बड़े काम केंद्र सरकार कराती है और उसने दिल्ली को 75,000 करोड़ रुपये दिये हैं. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार के विभिन्न घोटालों में जेल जा चुके हैं, वह विकास पर कैसे ध्यान देगी? उन्होंने विभिन्न घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आप’ के कई वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं, जो जेल जा चुके हैं.

 

चुनाव में आप कैसे मजबूत?

दिल्ली चुनाव में आप का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मुफ्त बिजली और सत्ता में लौटने पर महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा. हालांकि भाजपा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में इसी तरह की महिला योजना लागू कर रही है. वहीं पीएम मोदी ने रोहिणी में कहा था कि बीजेपी महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए कदम उठाएगी.

क्या है आप को नुकसान?

दिल्ली में कांग्रेस और बसपा सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. अरविंद केजरीवाल और आतिशी जैसी प्रमुख सीटों पर होने वाले त्रिकोणीय मुकाबलों में कांग्रेस ने मजबूत चेहरे खड़े किए हैं, जिससे भाजपा में खुशी की लहर है. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता का कहना है कि हरियाणा की जीत के बाद कुछ भी नामुमकिन नहीं है.


 

calender
06 January 2025, 03:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो