मिली बेल पर जारी रहेगी जेल! केजरीवाल के साथ ऐसा क्यों हुआ?
Arvind Kejriwal Bail: शराब नीति घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. यहां उन्होंने अदालत ने अंतरिम जमानत दे दी है. जस्टिस संजीव खन्ना की अदालत ने उन्हें 90 दिनों से जेल में होने के कारण जमानत दे दी है. हालांकि, अभी वो जेल में ही रहेंगे. आइये जानें ऐसा क्यों हो रहा है.
Arvind Kejriwal Bail: शराब नीति घोटाला मामले में आज अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है. जस्टिस संजीव खन्ना की अदालत ने ये फैसला सुनाया है. हालांकि, जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल अभी जेल में रहेंगे. आइये जानें ऐसा क्यों हो रहा है?
21 मार्च को केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनको राउज एवेन्यू कोर्ट ने कस्टडी में भेज दिया. इसे केजरीवाल ने कोर्ट में चुनौती दी. इसपर सुनवाई हुई है. केजरीवाल को ED के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिल गई है. हालांकि, CBI की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार के केस में उनको जमानत नहीं मिली है. इस कारण वो जमानत के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.