VIDEO वायरल: मंच पर अचानक बेल्ट से खुद को क्यों पीटने लगे AAP नेता
Gopal Italia AAP Leader: आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक जनसभा के सामने मंच पर खुद को बेल्ट से मारते नजर आ रहे हैं. साथ ही मंच पर उन्होंने गुजरात में घटित कई घटनाओं का भी जिक्र किया. देखें वीडियो...
AAP leader flogs himself in public: गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपाल इटालिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वे एक जनसभा के दौरान न्याय की मांग करते हुए खुद को बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोमवार को सूरत में आयोजित जनसभा में गोपाल इटालिया ने गुजरात की कई घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने मोरबी पुल हादसा, बोटाद लट्ठा कांड, हरणी कांड, तक्षशिला अग्निकांड, राजकोट गेमजोन हादसा और दाहोद-जसदन में हुए रेप मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन घटनाओं के पीड़ितों को अब तक न्याय नहीं मिल सका है.
आपको बता दें कि भावुक होते हुए इटालिया ने मंच पर अपनी पैंट से बेल्ट निकालकर खुद को छह बार मारा. उनके साथ मंच पर मौजूद AAP पदाधिकारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पीड़ितों के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए खुद को बेल्ट से पीटने का सिलसिला जारी रखा.
ગુજરાતનો સૂતેલો આત્મા જાગવો જોઈએ.
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) January 6, 2025
ગુજરાતમાં એક નિર્દોષ દીકરીનું સરઘસ કાઢવામાં આવ્યું અને પટ્ટાથી માર મારવામાં આવ્યો એ ઘટનામાં હું એસપીને મળ્યો પણ ન્યાય ન અપાવી શક્યો એ બદલ હું મને પોતાને સજા કરું છું.
આ સિવાય ભૂતકાળમાં અનેક ઘટનાઓ જેવી કે, લઠ્ઠાકાંડ, પેપરલીકકાંડ, મોરબીકાંડ,… pic.twitter.com/zM7qPUQZBz
BJP सरकार पर गंभीर आरोप
वहीं आपको बता दें कि गोपाल इटालिया ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''BJP की क्रूर सरकार ने पीड़ितों की आवाज को दबाने का काम किया है. मैंने और AAP ने हर संभव कानूनी और सामाजिक प्रयास किए, लेकिन न्याय नहीं मिला.''
पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरे
इसके अलावा आपको बता दें कि गुजरात के बोटाद में जन्मे गोपाल इटालिया पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक रहे हैं. 2015 में हार्दिक पटेल के साथ मिलकर उन्होंने पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व किया था. बाद में उन्होंने 2020 में AAP जॉइन की और जल्द ही पार्टी के गुजरात उपाध्यक्ष और फिर राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के पद तक पहुंचे.