कर्नाटक में सड़कों पर क्यों आए बजरंगदल और हिंदू परिषद के कार्यकर्ता? जानें क्या है पूरा मामला
कर्नाटक के मंगलुरु में एक मस्जिद पर पथराव का मामला सामने आया है. पथराव कटिपल्ला के बाहरी इलाके में स्थित बद्रीया मस्जिद पर किया गया. पुलिस ने इस घटना में हिंदू संगठन के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पथराव करने वाले बाइक पर सवार थे और उन्होंने मस्जिद की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए. नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया.आरएस के पास हिंदू समर्थक संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
कर्नाटक के मंगलुरु में एक मस्जिद पर पथराव का मामला सामने आया है. पथराव कटिपल्ला के बाहरी इलाके में स्थित बद्रीया मस्जिद पर किया गया. पुलिस ने इस घटना में हिंदू संगठन के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पथराव करने वाले बाइक पर सवार थे और उन्होंने मस्जिद की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए.
पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे हुई. दो बाइक पर चार लोग आए और मस्जिद पर पत्थर फेंके. इसके बाद सुरथकल के पास कटिपल्ला में रात को लोग इकट्ठा हो गए, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मंगलुरु में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.
वीएचपी के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया
मंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वीएचपी के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा रही है. स्थिति अब शांतिपूर्ण है और पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है ताकि माहौल बिगड़े नहीं.
#WATCH | Karnataka: Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal workers stage protest in Mangaluru over a social media post; police personnel deployed pic.twitter.com/4NUkreU9KQ
— ANI (@ANI) September 16, 2024
गिरफ्तारी की निंदा में विरोध प्रदर्शन
वहीं आरएसएस नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया.आरएस के पास हिंदू समर्थक संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आरएसएस कार्यालय पर छापा मारकर नेताओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
#WATCH | Karnataka: Yatish N, SP of Dakshina Kannada says, "Today, on the eve of Eid-e-Milad festival, we have made adequate arrangements around the district and there was a call for a protest in Bantwal town on BC Road, for which we have made adequate arrangements. We are… pic.twitter.com/tNMLQsGRKj
— ANI (@ANI) September 16, 2024
एसपी यतीश एन ने क्या कहा
दक्षिण कन्नड़ के एसपी यतीश एन ने कहा कि आज ईद-ए-मिलाद त्यौहार की पूर्व संध्या पर, हमने जिले के चारों ओर पर्याप्त व्यवस्था की है और बीसी रोड पर बंटवाल शहर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, जिसके लिए हमने पर्याप्त व्यवस्था की है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बंटवाल या जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो. कुछ लोगों के बीच कुछ समस्या हो रही है और मैं यह नहीं बता सकता कि समस्या क्या है. हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि सब कुछ शांतिपूर्ण रहे. जो कोई भी शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.