कर्नाटक में सड़कों पर क्यों आए बजरंगदल और हिंदू परिषद के कार्यकर्ता? जानें क्या है पूरा मामला

कर्नाटक के मंगलुरु में एक मस्जिद पर पथराव का मामला सामने आया है. पथराव कटिपल्ला के बाहरी इलाके में स्थित बद्रीया मस्जिद पर किया गया. पुलिस ने इस घटना में हिंदू संगठन के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पथराव करने वाले बाइक पर सवार थे और उन्होंने मस्जिद की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए. नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया.आरएस के पास हिंदू समर्थक संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

कर्नाटक के मंगलुरु में एक मस्जिद पर पथराव का मामला सामने आया है. पथराव कटिपल्ला के बाहरी इलाके में स्थित बद्रीया मस्जिद पर किया गया. पुलिस ने इस घटना में हिंदू संगठन के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पथराव करने वाले बाइक पर सवार थे और उन्होंने मस्जिद की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए.

पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे हुई. दो बाइक पर चार लोग आए और मस्जिद पर पत्थर फेंके. इसके बाद सुरथकल के पास कटिपल्ला में रात को लोग इकट्ठा हो गए, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मंगलुरु में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. 

वीएचपी के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वीएचपी के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा रही है. स्थिति अब शांतिपूर्ण है और पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है ताकि माहौल बिगड़े नहीं.

 

गिरफ्तारी की निंदा में विरोध प्रदर्शन

वहीं आरएसएस नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया.आरएस के पास हिंदू समर्थक संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आरएसएस कार्यालय पर छापा मारकर नेताओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

एसपी यतीश एन ने क्या कहा

दक्षिण कन्नड़ के एसपी यतीश एन ने कहा कि आज ईद-ए-मिलाद त्यौहार की पूर्व संध्या पर, हमने जिले के चारों ओर पर्याप्त व्यवस्था की है और बीसी रोड पर बंटवाल शहर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, जिसके लिए हमने पर्याप्त व्यवस्था की है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बंटवाल या जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो. कुछ लोगों के बीच कुछ समस्या हो रही है और मैं यह नहीं बता सकता कि समस्या क्या है. हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि सब कुछ शांतिपूर्ण रहे. जो कोई भी शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

calender
16 September 2024, 10:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो