'छोटा पोपट' ने कर दिया कांग्रेस को चौपट! राहुल गांधी को लेकर संबित पात्रा के बिगड़े बोल

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें 'छोटा पोपट' कहा और दावा किया कि उनके बयानों ने कांग्रेस को 'चौपट' कर दिया है. पात्रा ने राहुल को मजाकिया अंदाज में आलोचना करते हुए कहा कि वे राजनीति से ज्यादा लोगों को हंसी का मौका देते हैं. इसके साथ ही प्रियंका गांधी और संघ पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कांग्रेस की आलोचना की. क्या बीजेपी के तगड़े हमले राहुल गांधी को चोट पहुंचा पाएंगे? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Sambit Patra Statement: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला करते हुए उन्हें 'छोटा पोपट' करार दिया और कहा कि उनके बयानों ने कांग्रेस पार्टी को 'चौपट' बना दिया है. पात्रा का यह बयान कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के लगातार हमलों का हिस्सा है. इस बयान में पात्रा ने एक दिलचस्प तरीके से बालासाहेब ठाकरे का हवाला भी दिया, जिन्होंने राहुल गांधी को 'छोटा पोपट' कहकर तंज कसा था.

राहुल गांधी के बयानों पर चुटकी लेते हुए संबित पात्रा ने क्या कहा?

संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के बयानों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों से हमेशा लोगों को हंसी का कारण बना देते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का राजनीति में कोई ठोस योगदान नहीं है, बल्कि वे अक्सर बयान देकर लोगों का मनोरंजन करते हैं. पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी मीम देने का काम करते हैं, जैसे मुर्गी अंडे देती है.'

पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि जब बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को आलोचना करती है, तो कांग्रेस उसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाती है और गणतंत्र के खतरे की बात करती है.

माफी मांगने का तंज

संबित पात्रा ने यह भी याद दिलाया कि राहुल गांधी पहले सुप्रीम कोर्ट में कान पकड़कर उठक बैठक कर चुके हैं और माफी भी मांग चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के बयानों की वजह से उनका कोई ठोस असर नहीं होता और वे सिर्फ अपने कंधों पर मजाक लेकर चलते हैं.

प्रियंका गांधी और संघ पर भी निशाना

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पात्रा ने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी आतंकवादी संगठनों से चुनावी मदद मांगने का काम करती हैं. वहीं, संघ के कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए पात्रा ने कहा कि संघ जब भी कोई आपदा आती है, सबसे पहले मदद के लिए आगे आता है और उनका योगदान नकारा नहीं जा सकता.

'कांग्रेस करेगी चौपट'

संबित पात्रा ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा, 'राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस चौपट हो गया है, क्योंकि उनका राजनीति में कोई ठोस काम नहीं है.' इस बयान में उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह नाम राहुल गांधी को बालासाहेब ठाकरे ने दिया था और यह उन्हें पूरी तरह से सूट करता है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच की यह जुबानी जंग अब और तेज होती जा रही है और ऐसे बयानों से यह साफ दिखता है कि आगामी चुनावों में दोनों पार्टियों के बीच तीव्र संघर्ष होने वाला है.

राहुल गांधी की आलोचना

कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के हमले अब और भी तीव्र होते जा रहे हैं. संबित पात्रा ने न सिर्फ राहुल गांधी की आलोचना की, बल्कि प्रियंका गांधी और संघ पर भी अपनी राय रखी. यह पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस इस बात का संकेत देती है कि बीजेपी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर लगातार हमले जारी रखेगी और राहुल गांधी जैसे नेताओं की आलोचना पार्टी के लिए एक रणनीतिक तरीका बन चुका है.

calender
18 November 2024, 08:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो