PM मोदी ने शेयर किया चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से जुड़ा खास किस्सा, जानिए क्या कहा

पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें वडनगर और ह्वेनसांग के ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र है. इस बातचीत में उन्होंने प्रजातंत्र, सोशल मीडिया और युवा पीढ़ी की ताकत पर भी बात की. तो चलिए पूरा किस्सा जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पॉडकास्ट में गुजरात के वडनगर और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के गांव के बीच एक ऐतिहासिक संबंध साझा किया इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दे पर चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में कई अहम बातें शेयर कीं, जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ उनकी बातचीत का भी जिक्र था.

इस पॉडकास्ट में उन्होंने स्टॉक ब्रोकर निखिल कामथ से बातचीत की, जिसमें राजनीति से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने बताया कि जब वह पहली बार प्रधानमंत्री बने, तो शी चिनफिंग ने उन्हें फोन किया था.तो चलिए वो पूरा किस्सा जानते हैं.

PM मोदी ने शेयर किया चीनी राष्ट्रपति से जुड़ा किस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से जुड़े एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने अपने पॉडकास्ट में बताया, "जब वह प्रधानमंत्री बने, तो एक शिष्टाचार के तहत राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें फोन करके बधाई दी. इस दौरान उन्होंने चीन आने का निमंत्रण दिया जिसके बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें भारत आने को कहा.इसके बाद, राष्ट्रपति शी ने कहा कि वह गुजरात के गांव वडनगर आना चाहते हैं.

क्यों गुजरात आना चाहते थे चीनी राष्ट्रपति

"पीएम मोदी ने बताया, "उन्होंने मुझसे कहा कि हमारे बीच एक खास रिश्ता है. शी जिनपिंग ने यह कारण बताया कि ह्वेन त्सांग, जो एक प्रसिद्ध चीनी यात्री थे, भारत यात्रा के दौरान उनके गांव में रहे थे, और जब वह भारत से वापस लौटे तो शी के गांव में ठहरे थे. यह दिलचस्प संयोग था कि शी जिनपिंग भी उस ऐतिहासिक संबंध को याद करते हुए वडनगर आने की इच्छा जाहिर की.

calender
10 January 2025, 04:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो