प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पॉडकास्ट में गुजरात के वडनगर और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के गांव के बीच एक ऐतिहासिक संबंध साझा किया इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दे पर चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में कई अहम बातें शेयर कीं, जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ उनकी बातचीत का भी जिक्र था.
इस पॉडकास्ट में उन्होंने स्टॉक ब्रोकर निखिल कामथ से बातचीत की, जिसमें राजनीति से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने बताया कि जब वह पहली बार प्रधानमंत्री बने, तो शी चिनफिंग ने उन्हें फोन किया था.तो चलिए वो पूरा किस्सा जानते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से जुड़े एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने अपने पॉडकास्ट में बताया, "जब वह प्रधानमंत्री बने, तो एक शिष्टाचार के तहत राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें फोन करके बधाई दी. इस दौरान उन्होंने चीन आने का निमंत्रण दिया जिसके बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें भारत आने को कहा.इसके बाद, राष्ट्रपति शी ने कहा कि वह गुजरात के गांव वडनगर आना चाहते हैं.
"पीएम मोदी ने बताया, "उन्होंने मुझसे कहा कि हमारे बीच एक खास रिश्ता है. शी जिनपिंग ने यह कारण बताया कि ह्वेन त्सांग, जो एक प्रसिद्ध चीनी यात्री थे, भारत यात्रा के दौरान उनके गांव में रहे थे, और जब वह भारत से वापस लौटे तो शी के गांव में ठहरे थे. यह दिलचस्प संयोग था कि शी जिनपिंग भी उस ऐतिहासिक संबंध को याद करते हुए वडनगर आने की इच्छा जाहिर की. First Updated : Friday, 10 January 2025