आखिर क्यों हो रही है अंजू की इतनी खातिरदारी पाकिस्तान के उद्योगपति ने बताया बुलाने का असली मकसद

मोहसिन खान अब्बासी जो Pak Star Group of Companies के मालिक हैं, उन्होंने अब एक बयान में कुछ हद तक अपने इरादों को साफ कर दिया है. कि वह पाकिस्तान में अंजू को इतनी ज़्यादा तवज्जों क्यों दे रहे हैं. 

calender

एक महिला जो दूसरे मुल्क से चलकर पाकिस्तान आती है, और यहां इस्लाम कबूल करती है, इससे बढ़कर हमारे लिए ख़ुशी की कोई बता नहीं है. हमारे बुजुर्ग भी दीगर लोगों का इस्लाम और इस्तक़बाल करते हुए आये हैं, दूसरे धर्म से इस्लाम में आने वालों की जितनी भी मदद की जाए उतनी कम है . ताकि उनको किसी तरह की मुश्किल महसूस न हो उन्हें देखकर और लोग भी इस्लाम अपनाएं........

यह वो बातें हैं जब पाकिस्तान के बड़े उद्योगपति ने भारत से पाकिस्तान आई अंजू उर्फ़ फातिमा को तोहफे देते हुए कही थी. यानी भारत में अपने पति और 2 मासूम बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान आने वाली अंजू या यूं कहें एक हिंदुस्तानी महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा कर पाकिस्तान बुलाने के पीछे का मकसद अब साफ होता नज़र आ रहा है. 

दरअसल, मोहसिन खान अब्बासी जो 'Pak Star Group of Companies' के मालिक हैं, उन्होंने अब एक बयान में कुछ हद तक अपने इरादों को साफ कर दिया है. कि वह पाकिस्तान में अंजू को इतनी ज़्यादा तवज्जों क्यों दे रहे हैं. 

मालूम हो कि भारत से पकिस्तान अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने आई भारतीय ईसाई महिला अंजू थॉमस, जिसने पाकिस्तान में अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा कर लिया है. उसकी वहां के नामची बिज़नेसमैंन अब्बासी ने बाकायदा उपहार के रूप में लाखों रुपए का प्लॉट और रुपए और नौकरी का ऑफर दिया है. बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर ऊपरी जिले में अंजू को काफी अच्छी - खासी मदद मिल चुकी है. 

पाकिस्तान से वायरल हो रही वीडियो, रील्स और तस्वीरों में यह साफ ज़ाहिर होता है कि यह सब एक प्रकार का ढोंग है, अंजू और नसरुल्लाह का निकाह जल्दबाज़ी में करवाया गया था, घर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा है. 

पाकिस्तान का क्या है असल मकसद?

सवाल यह उठता है कि शादी करने के लिए भारत से पाकिस्तान जाने वाली अंजू को आसानी से वीजा मिल जाता है. पाकिस्तान में भी अंजू से पूछताछ में ध्यान देने की बजाय उसकी इतनी खातिर दारी की जा रही है. यह मामला सीमा हैदर जो पाकिस्तान से भारत आई है उससे भी जुड़ा हो सकता है. क्या सीमा हैदर के भारत जाने से  पाकिस्तान इतना खफा है कि उसने अंजू को अपना शिकार बना लिया या फिर हकीकत कुछ और ही है?? First Updated : Monday, 31 July 2023