संसद के बीचों-बीच राहुल गांधी राजनाथ सिंह को क्यों थमा रहे तिरंगा खुद ही देख लीजिए वीडियो

Parliament winter session: इंटरनेट पर राहुल गांधी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो संसद सत्र के दौरान नए तरीकों से विरोध प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस बार राहुल गांधी ने संसद परिसर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को तिरंगा देने की कोशिश की. देखिए ये वीडियो.

calender

Parliament winter session: संसद के मौजूदा सत्र में कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी हर दिन नए तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, जिनमें तिरंगा और गुलाब देकर एनडीए नेताओं को संदेश देना भी शामिल है.

राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह को तिरंगा किया भेंट

कांग्रेस नेताओं ने संसद परिसर में तिरंगा और गुलाब देकर विरोध का नया तरीका अपनाया.  जब राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को तिरंगा दिया, तो राजनाथ सिंह ने मुस्कुराते हुए लेने से इनकार कर दिया और आगे बढ़ गए. यह वाकया तब हुआ जब राजनाथ सिंह संसद पहुंचे. राहुल गांधी ने उनकी गाड़ी के पास जाकर उनसे बातचीत की और तिरंगा भेंट किया. इस घटना के बाद वहां मौजूद नेताओं और सुरक्षा कर्मियों ने ठहाके लगाए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

अडाणी मुद्दे पर कांग्रेस का लगातार विरोध

कांग्रेस ने अडाणी मामले को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है. संसद के अंदर और बाहर, हर जगह पार्टी ने इसे लेकर विरोध जताया. कांग्रेस सांसद मोदी और अडाणी की तस्वीरों वाली टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे. राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गौतम अडाणी के मुखौटे लगाए कांग्रेस नेताओं का इंटरव्यू लिया. इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा. 

राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

इतना ही नहीं, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरकार पर दबाव बढ़ाने की कोशिश की. बता दें कि अडाणी मुद्दे और अन्य विषयों को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दल संसद परिसर में लगातार विरोध जताया जा रहा हैं. 
  First Updated : Wednesday, 11 December 2024