CJI आवास पर PM मोदी के पूजा करने पर विपक्ष को क्यों हो रहा संदेह, खड़े किए कई सवाल

PM Modi: पीएम मोदी के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपती पूजा में शामिल होने को लेकर विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, चीफ जस्टिस और उनके परिवार के साथ पीएम मोदी ने गणेश पूजा की थी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास ने अपने घर में प्रधानमंत्री का स्वागत किया था. इस बीच पीएम मोदी ने इससे संबंधित एक्स पर एक तस्वीर शेयर की थी.

JBT Desk
JBT Desk

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गणपती पूजा के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर शामिल होने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष की तरफ से लगातार पीएम मोदी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.  इस बीच शिवसेना (यूबीटी ) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'उम्मीद है कि उत्सव खत्म होने के बाद CJI महाराष्ट्र में संविधान के अनुच्छेद 10 की घोर अवहेलना पर सुनवाई के लिए थोड़ा फ्री होंगे. अरे रुको, वैसे भी चुनाव नजदीक हैं,  इसे किसी और दिन के लिए स्थगित किया जा सकता है.'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  इस बीच सीनियर वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा,' भारत के चीफ जस्टिस  ने कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों के विभाजन को लेकर समझौता किया है. सीजेआई ने स्वतंत्रता का विश्वास खो दिया है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एसीबीए ) को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित स्वतंत्रता के समझौते की निंदा करनी चाहिए.'

संजय राउत ने भी खड़े किए सवाल 

इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, ' गणपति उत्सव मनाया जा रहा है और लोग एक-दूसरे के घर आते जाते हैं. मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री किसी के घर गए हैं या नहीं.'  उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई स्थानों और महाराष्ट्र सदन में भी गणपति उत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'बहरहाल, प्रधानमंत्री ने चीफ जस्टिस के आवास का दौरा किया.  उन्होंने एक साथ आरती की. हमें लगता है कि अगर संविधान के संरक्षक राजनीतिक नेताओं से मिलते हैं तो लोगों को संदेह होगा.'

BJP नेता कपिल मिश्रा ने किया पलटवार 

इस दौरान बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने संजय राउत के बयान पर पलटवार किया. कपिल मिश्रा ने कहा,  'पीएम  और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया गणपति पूजा में मिले तो संविधान खतरे में आ गया. अगर रोजा इफ्तार में मिलते तो लोकतंत्र मजबूत हो जाता.' 

पीएम मोदी का हुआ था स्वागत

दरअसल,  चीफ जस्टिस और उनके परिवार के साथ पीएम मोदी ने गणेश पूजा की थी.  चीफ जस्टिस  डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास ने अपने घर में प्रधानमंत्री का स्वागत किया था.  पीएम ने सीजेआई के आवास पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए पारंपरिक महाराष्ट्रीयन पोशाक पहनी थी.

पीएम ने शेयर की थी तस्वीर

इस बीच पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ. भगवान श्री गणेश हम सभी को खुशी, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य प्रदान करें. साथ ही उन्होंने सीजेआई के आवास पर पूजा में शामिल होने की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी.'

calender
12 September 2024, 04:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!