दिल्ली में सर्दी का इंतजार क्यों हो रहा लंबा?नवंबर में भी पड़ रही गर्मी

दिल्ली में नवंबर महीने में भी सर्दी का इंतजार लंबा होता दिख रहा है. आमतौर पर इस समय दिल्ली में सर्दी का मौसम शुरू हो जाता है, लेकिन इस साल नवंबर में गर्मी का असर बना हुआ है. लोग ठंड का सामना करने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन इस बार गर्मी ने मौसम को अपना रंग दे दिया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इस साल दिल्ली में सर्दी का आगमन समय से पहले नहीं हो रहा है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. सबसे बड़ा कारण है वायुमार्ग में बदलाव। गर्म हवाएं जो दक्षिण-पूर्वी इलाकों से आ रही हैं, वे दिल्ली तक पहुंच रही हैं, जिससे दिल्ली में सर्दी का अनुभव कम हो रहा है. इसके अलावा, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है, जो ठंडी हवाओं के आने में रुकावट डालता है.

अगर हम पिछले साल की बात करें तो नवंबर महीने की शुरुआत में ही सर्दी महसूस होने लगी थी. लेकिन इस साल नवंबर में तापमान सामान्य से ज्यादा है. यह बदलाव ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन के कारण हो सकता है. इन बदलावों का असर मौसम के पैटर्न पर पड़ रहा है, जिससे सर्दी का मौसम देर से आता है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो