कुंभ को सेना के हवाले क्यों नहीं किया? भगदड़ के बाद प्रशासन पर सवाल, क्या सिर्फ VIP के लिए हैं व्यवस्थाएं!

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान संगम नोज पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. इस बीच घटना को लेकर सवाल खड़े होने लग गए हैं. वहीं, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर बुधवार सुबह मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा में शाही स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसके कारण कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल भेजा गया. इस घटना में कई लोगों के मौत हो गई है, हालांकि अभी तक मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं, और यह भी पूछा जा रहा है कि महाकुंभ की सुरक्षा सेना को क्यों नहीं सौंपी गई.

पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने कहा, "हमने पहले ही कहा था कि कुंभ की सुरक्षा सेना को सौंप दी जाए, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी. इतनी बड़ी भीड़ को संभालना पुलिस का काम नहीं है. अगर सुरक्षा सेना के हाथ में होती, तो शायद यह हादसा नहीं होता." उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे में कई लोग अपने प्रियजनों को खो बैठे हैं, और वे रोने लगे.

प्रयागराज भगदड़ पर सवाल

सपा ने यूपी सरकार पर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने कहा कि महाकुंभ में सरकारी अव्यवस्था, VIP की गुंडागर्दी, पुलिस और सरकारी भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी को नुकसान हुआ है. सपा ने यह भी मांग की कि मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और घायलों का इलाज किया जाए. साथ ही, उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी सरकार के झूठे दावों और प्रचार के कारण यह हादसा हुआ है.

कुंभ की सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई गई?

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे उसी घाट पर स्नान करें, जहां वे पहले से हैं और संगम की तरफ न जाएं. उन्होंने लोगों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की.

कुंभ की सुरक्षा सेना को क्यों नहीं सौंपी गई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक घंटे के भीतर दो बार फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली. उन्होंने तत्काल मदद पहुंचाने की अपील की. इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीएम से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

calender
29 January 2025, 09:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो