भाभी जी आप बड़ी हॉट, महिला का पति ही फेक ID से करता था मैसेज पुलिस ने घिनौनी करतूत का किया पर्दाफाश

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिलें से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक महिला ने अपने ही सिपाही पति के खिलाफ दूसरी बार मामला दर्ज करवाया है. पहला केस दहेज के लिए प्रताड़ित करने का. दूसरा केस इंस्टाग्राम पर फेक ID से अश्लील मैसेज का केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

calender

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सिपाही की शर्मनाक करतूत सामने आई है. सिपाही को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने अपनी पत्नी को अश्लील मैसेज भेजने के लिए इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाई. हालांकि, इससे पत्नी का चरित्र तो कुछ गलत नहीं सामने आया, लेकिन जब पत्नी को पति की इस करतूत का पता चला, तो वह काफी हैरान और दुखी हुई. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

क्या था मामला?

हरदोई के साइबर थाने में 21 जून, 2024 को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर गौरव कुमार नाम की आईडी से अश्लील मैसेज मिल रहे हैं. मैसेज में लिखा था, "भाभी जी, आप बड़ी हॉट हैं", और इसी तरह के कई अन्य मैसेज भेजे जा रहे थे. महिला ने कहा कि वह इस व्यक्ति को जानती तक नहीं है और उसने कभी भी इन मैसेजेस का जवाब नहीं दिया. फिर भी, वह लगातार उसे मैसेज करता रहा.

महिला ने कहा कि उसने इस शख्स को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक भी किया, लेकिन फिर भी उसने दूसरी आईडी से उसे मैसेज भेजने शुरू कर दिए. महिला ने पुलिस से मदद की अपील की और बताया कि वह अब इस शख्स से काफी परेशान हो चुकी है.

पति की करतूत का खुलासा

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह आईडी रायबरेली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राकेश कुमार चला रहा था. हैरानी की बात यह थी कि राकेश कुमार कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति निकला. महिला ने बताया कि उसका पति से विवाद चल रहा था, और इस कारण उसने अश्लील मैसेज भेजकर उसे सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करने की कोशिश की.

पहले भी महिला ने दर्ज कराया था केस

महिला ने बताया कि वह पहले भी अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा चुकी है. अब उसने इस नए मामले में भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. सिपाही राकेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, और पूरे मामले की जांच उपनिरीक्षक के तहत की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्दी ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. First Updated : Friday, 15 November 2024