भारतीय रिर्जव बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अहम फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला किया। इस फैसले का मतलब यह नहीं कि अब से 2000 रुपये के नोट का चलन नहीं रहेगा। लेकिन आरबीआई के इस फैसले के बाद दो सवाल निकलकर सामने आए है। एक क्या आने वाले दिनों में 2000 के नोट बंद हो जाएंगे? दूसरा अगर आपके पास भी ये नोट है तो आपको अभी क्या करना चाहिए?
इस सवाल का जवाब फिलहाल नहीं दिया जा सकता है, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि शायद आने वाले दिनों में 2000 रुपये के नोट को बंद कर दिया जाएं। शुक्रवार को आरबीआई ने जो फैसला किया है उसके मुताबिक, 2,000 रुपये के नोट सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर हो जाएंगे। साथ ही बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। इसके अलावा 30 सितंबर 2023 के बाद 2000 के नोट बैंक के सर्कुलेशन से भी हट जाएंगे। हालांकि ये नोट कब बंद होंगे इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन 2000 रूपये के नोट को बंद करने की दिशा में पहला कदम जरूर उठा लिया गया है।
इसका बेहद ही सीधा सवाल यह है कि आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि 2000 रूपये का नोट बंद नहीं किया गया है। बल्कि धीरे-धीरे इस नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है। आप अभी मार्केट में इस 2000 के नोट से लेनदेन कर सकते हैं। लेकिन यह भी सच है कि अगर आपके पास 2000 रूपये के नोट है तो आराम से इन्हें बैंक में जमा करा दें और बदले में 500 रूपये के नोट ले सकते हैं या फिर अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकते है।
बता दें कि 30 सितंबर, 2023 तक आप किसी भी बैंक में 2000 रुपए के नोट बदल सकते है। नोट बदलने की यह प्रकिया 23 मई से शुरू हो जाएगी। एक बार में आप 20000 रुपए तक के 2000 के नोट बदले या फिर अपना पैसा बैंक में जमा कर सकते हैं। First Updated : Friday, 19 May 2023