दिल्ली की नई सीएम 'शीशमहल' में रहेंगी या नहीं?, जानें क्या बोलीं रेखा गुप्ता
बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी में 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले के रिनोवेशन को लेकर केजरीवाल पर हमला बोल रही है. अक्टूबर 2024 में जारी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) की रिपोर्ट में बंगले में आलीशान रिनोवेशन और हाईटेक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की बात कही गई थी. इसके बाद केंद्र ने पिछले हफ्ते 'शीशमहल' के रिनोवेशन में कथित घोटाले की जांच के आदेश दिए और CPWD को बंगले के निर्माण में भवन मानदंडों के उल्लंघन के आरोपों की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को म्यूजियम बनाया जाएगा. दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी, हम उसे म्यूजियम बनाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करेगी. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के इस आवास को 'शीशमहल' के नाम से खूब उछाला था, जिसकी चुनावों में जमकर चर्चा हुई.
केजरीवाल ने इस्तीफा देने के बाद खाली किया बंगला
बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी में 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले के रिनोवेशन को लेकर केजरीवाल पर हमला बोल रही है. रिनोवेट बंगला 40,000 वर्ग गज में फैला एक भव्य आवास है, जो 2015 से अक्टूबर 2024 तक केजरीवाल का आधिकारिक निवास था. बीजेपी की कड़ी राजनीतिक जांच के बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने यह बंगला खाली कर दिया था.
अक्टूबर 2024 में जारी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) की रिपोर्ट में बंगले में आलीशान रिनोवेशन और हाईटेक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की बात कही गई थी. इसके बाद केंद्र ने पिछले हफ्ते 'शीशमहल' के रिनोवेशन में कथित घोटाले की जांच के आदेश दिए और CPWD को बंगले के निर्माण में भवन मानदंडों के उल्लंघन के आरोपों की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है.
बीजेपी की चौथी दिल्ली मुख्यमंत्री
विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग से आप उम्मीदवार बंदना कुमारी को हराकर जीतने वाली रेखा गुप्ता आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ लेंगी. वह दिल्ली में बीजेपी की चौथी मुख्यमंत्री होंगी और राष्ट्रीय राजधानी में यह पद संभालने वाली केवल चौथी महिला होंगी.
बुधवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री चुना गया. इसके तुरंत बाद उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. दिल्ली में छह कैबिनेट मंत्री होंगे - प्रवेश सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह.
रेखा गुप्ता के सीएम चुने जाने पर क्या बोले प्रवेश वर्मा?
शुरुआत में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को शीर्ष पद मिलने की चर्चा थी. वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में केजरीवाल को 4,000 से अधिक मतों से हराया. हालांकि, जैसे ही गुप्ता के नाम की घोषणा हुई, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह 'नाराज नहीं हैं'.
27 साल बाद नए अध्याय की शुरूआत
रेखा गुप्ता ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली में भाजपा आलाकमान के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया. 27 साल बाद दिल्ली में नए अध्याय की शुरूआत हो रही है. यह देश की महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है. हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है...भाजपा की प्रत्येक प्रतिबद्धता को पूरा करना मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के मुद्दे उनकी प्राथमिकता होंगे और कहा कि उनके अधिकारों के लिए उनकी लड़ाई...उन्हें उनके अधिकार मिलेंगे.