बीजेपी में शामिल होंगी कुमारी शैलजा? खड़गे ने कैंसिल की रैली, जानें पूरा मामला

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पार्टी के नेता आपस में तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं. कुमारी शैलजा को लेकर ये बातें हो रही हैं कि वे बीजेपी में जा सकती हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. इस बीच  कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पार्टी के नेता आपस में तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं. कुमारी शैलजा को लेकर ये बातें हो रही हैं कि वे बीजेपी में जा सकती हैं.

 इस बीच, खबरें हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge, शैलजा के बिना चुनाव प्रचार नहीं करना चाहते हैं. सूत्रों के अनुसार, कल शाम शैलजा ने खड़गे से मुलाकात की और अपनी नाराजगी जताई. इसके बाद खड़गे ने आज उनकी क्षेत्र में रैली करने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया. 

शैलजा की नाराजगी जल्दी होगी दूर

खड़गे नहीं चाहते थे कि शैलजा के बिना उनकी रैली खराब संदेश दे. उम्मीद है कि शैलजा की नाराजगी जल्दी ही दूर होगी और खड़गे फिर से रैली करेंगी. बीजेपी में जाने के सवाल पर शैलजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं कांग्रेस में ही हूं, बीजेपी में जाने का कोई सवाल नहीं है. जो लोग डर गए हैं, वे ऐसी झूठी खबरें फैला रहे हैं. 

हरियाणा में बड़ी जीत का दावा

जब उनसे पूछा गया कि वे अब तक चुनाव प्रचार में क्यों नहीं आईं, तो उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे के बाद सभी उम्मीदवार व्यस्त थे, अब प्रोग्राम बन रहे हैं. जल्द ही आप मुझे चुनाव प्रचार में देखेंगे. हम हरियाणा में बड़ी जीत दर्ज करेंगे और कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. सीएम कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला आला कमान करेगा.

calender
23 September 2024, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो