क्या यूट्यूब से हटाया जाएगा कुणाल कामरा का पैरोडी वीडियो? टी-सीरीज पर भड़के कॉमेडियन
कुणाल कामरा ने टी-सीरीज पर अपने पैरोडी वीडियो के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस जारी करने का आरोप लगाया और इसे गलत बताया. कामरा का विवाद शिवसेना (शिंदे गुट) से भी हुआ है, जिन्होंने उनके खिलाफ तोड़फोड़ की. कामरा ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि वो केवल अदालत के आदेश पर माफी मांगेंगे.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ मजाक करने पर विवादों में घिरे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार कामरा ने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज पर आरोप लगाया है कि उनके पैरोडी वीडियो के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया है. सोशल मीडिया पर कॉमेडियन ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे गलत बताया और इस मामले में टी-सीरीज के खिलाफ अपनी आवाज उठाई.
टी-सीरीज ने पैरोडी वीडियो को किया फ्लैग
कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्क्रीनशॉट साझा करते हुए दावा किया कि उनके एक पैरोडी वीडियो को YouTube द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन के लिए फ़्लैग कर दिया गया है. कुणाल ने टी-सीरीज पर आरोप लगाते हुए लिखा- हैलो टी सीरीज़... पैरोडी और सटायर (व्यंग्य) कानूनी रूप से उचित उपयोग के तहत आते हैं. मैंने अपने वीडियो में गाने के बोल या मूल वाद्य यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया है. अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं तो ऐसे में तो हरेक सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है. आगे कहा कि क्रिएटर्स कृपया इस पर ध्यान दें. इसके साथ ही कामरा ने ये भी लिखा कि भारत में हर एकाधिकार माफिया से कम नहीं है और इस वीडियो को हटाए जाने से पहले लोग इस कार्यक्रम को देख लें या डाउनलोड कर लें.
कुणाल कामरा और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच विवाद
कुछ दिन पहले, कुणाल कामरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के नेताओं का मजाक उड़ाया था. इस वीडियो को देख शिवसेना कार्यकर्ताओं में गुस्सा फैल गया और उन्होंने मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का शो हुआ था. इसके अलावा, जिस होटल में ये क्लब स्थित था, वहां भी तोड़फोड़ की गई.
कॉमेडियन का माफी मांगने से इनकार
इस घटनाक्रम के बाद शिवसेना नेताओं और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा से माफी मांगने की अपील की थी. हालांकि, कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा- मैं माफी नहीं मांगूंगा और ना ही विवाद शांत होने का इंतजार करते हुए बिस्तर के नीचे छिपूंगा. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि वो माफी तभी मांगेंगे, जब अदालत ऐसा करने का आदेश देगी.
FIR और पुलिस की कार्रवाई
शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने कॉमेडियन को पूछताछ के लिए समन भेजा है और मामले की जांच जारी है.