गांधी को रिप्लेस करेंगे वाड्रा? राहुल के साथ आया भांजे का वीडियो, देश में बना चर्चा का विषय

Rahul Gandhi showcases nephew Raihan: हाल ही में लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में एंट्री को लेकर इच्छा जताई थी. इस बीच देश में एक वीडियो चर्चा का विष्य बन गया है जिसमें राहुल गांधी के साथ उनके भांजे रेहान वाड्रा दिखाई दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि राहुल गांधी को वाड्रा परिवार रिप्लेस करेगा.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Rahul Gandhi Raihan Vadra Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिवाली का एक वीडियो जारी किया जिसमें वो अपने भतीजे रेहान राजीव वाड्रा को पेश किया. कांग्रेस के समर्थक और विरोधी दोनों ही लोग इस वीडियो को नेहरू-गांधी-वाड्रा परिवार के पांचवीं पीढ़ी के सदस्य के "सॉफ्ट लॉन्च" के रूप में देख रहे हैं.यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आई है जब हाल ही में प्रियंका गांधी वाड्रा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है.

24 साल के रेहान राजीव वाड्रा की वेबसाइट के अनुसार, वह एक विजुअल आर्टिस्ट और क्यूरेटर हैं. वेबसाइट के अनुसार रेहान के विज़ुअल कामों में वन्यजीव और सड़क से लेकर व्यावसायिक फ़ोटोग्राफ़ी तक शामिल हैं. उन्होंने नई दिल्ली और मुंबई सहित कई जगहों पर अपने काम की एकल प्रदर्शनियां आयोजित की हैं.

राहुल ने भांजे रेहान के साथ शेयर किया वीडियो

वीडियो में राहुल गांधी उन लोगों को रेहान समझाते नजर आ रहे हैं जो बिना किसी पहचान या सराहना के भारतीयों की दिवाली रोशन कर रहे हैं. रेहान को राहुल की मदद करते हुए देखा जा सकता है, जबकि राहुल 10, जनपथ बंगले पर काम करने वाले पेंटरों और श्रमिकों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.
10 जनपथ बंगला सोनिया गांधी का निवास है और राहुल 2023 में सांसद के रूप में अयोग्य घोषित होने के बाद से यहां रह रहे हैं. राहुल ने अपने भतीजे को यह भी बताया कि वह 10, जनपथ बंगले के "बड़े प्रशंसक नहीं हैं.

क्या राजनीति में कदम रखेंगे रेहान वाड्रा?

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा का वीडियो सामने आने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि वो गांधी परिवार को रिप्लेस करेंगे. हालांकि, अभी तक उन्होंने राजनीति में किसी तरह की भागीदारी नहीं दिखाई है, परंतु उनकी मौजूदगी और राहुल गांधी के साथ उनके करीबी संबंधों के चलते इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद वह भविष्य में गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाल सकते हैं. वीडियो में उनकी राहुल गांधी के साथ सहजता और आपसी बॉन्डिंग लोगों को आकर्षित कर रही है.

गांधी परिवार की अगली पीढ़ी में बदलाव?

गांधी परिवार के नाम और प्रभाव का भारतीय राजनीति में एक ऐतिहासिक महत्व है. ऐसे में अगर वाड्रा परिवार की अगली पीढ़ी राजनीति में प्रवेश करती है, तो यह कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है. कुछ लोग इसे सकारात्मक रूप से देख रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि गांधी परिवार की राजनीतिक पहचान और विरासत बनाए रखने के लिए एक नई दिशा की आवश्यकता है. फिलहाल, यह कहना मुश्किल है कि रेहान वाड्रा का यह वीडियो सिर्फ एक पारिवारिक पल था या यह वास्तव में राजनीति में उनके भविष्य की ओर संकेत कर रहा है.

calender
02 November 2024, 08:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो