Today's Weather Update: देश में ठंड बढ़ गई है और पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है. दिल्ली में इस बार ठंड ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जो 14 साल बाद हुआ. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, मतलब ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा 16 दिसंबर तक राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर चलेगी.
पिछले पांच दिनों से पहाड़ी राज्यों में जोरदार बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ बर्फ से ढक गए हैं. कश्मीर घाटी में बर्फबारी का असर खासकर पर्यटकों पर देखा जा रहा है, लेकिन इसका असर अब मैदानी इलाकों में भी महसूस हो रहा है.
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री अधिक था. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस था, जो इस सर्दी का अब तक सबसे कम तापमान था.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में तापमान में बदलाव हवा की स्थिति के कारण हुआ है. उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है, लेकिन कुछ जगहों जैसे पटियाला, करनाल, रोहतक, सीकर, अलवर, और फलौदी में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में 15 दिसंबर तक शीतलहर का असर रहने की संभावना है. विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण यहां तापमान सामान्य से कम रह सकता है. पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम वर्धमान, बीरभूम, बांकुड़ा, झारग्राम और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में एक-दो दिन शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.
वहीं, अमेरिका में भी बर्फबारी ने खूब तबाही मचाई है. न्यू यॉर्क में बर्फीला तूफान आया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहां कुछ इलाकों में 13 इंच तक बर्फ गिरी है. बर्फबारी के कारण न्यू यॉर्क में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है और कई हाईवे बंद हो गए हैं. बर्फ में गाड़ियां फिसलने की वजह से कई हादसे भी हुए हैं. First Updated : Saturday, 14 December 2024