जल्द ही दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में दस्तक देने वाली है कड़ाके की ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update: इस साल हम में से कई लोग बेसब्री से सर्दियों का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं का असर देखा जा सकता है. आगामी 15 नवंबर से दिल्ली-NCR समेत मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जल्द ही दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग ने इस बदलाव को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के चलने का अनुमान है. आगामी 15 नवंबर से दिल्ली-NCR समेत मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले सप्ताह से उत्तर भारत में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इस बीच दिल्ली-NCR में सोमवार को धुंध छाई रहेगी, जिससे सुबह के समय लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है. 

दिल्ली-NCR का मौसम

दिल्ली और नोएडा में सोमवार को धुंध का असर रहेगा, जिससे सुबह के वक्त वायु गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री रहेगा. दोपहर तक मौसम साफ हो जाएगा, और रात को आसमान बिलकुल साफ नजर आएगा.

मध्य प्रदेश का मौसम

मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 15 नवंबर के बाद ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. ग्वालियर-चंबल संभाग में नवंबर के आखिरी सप्ताह में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में ठंड का असर

उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. मुरादाबाद और गंगा किनारे के शहरों में ठंड का असर अधिक रहेगा, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.

जानें कहां कैसा रहेगा मौसम?
 

शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
दिल्ली 32 18
गाजियाबाद 29 19
नोएडा 30 16
पटना 30 22
जयपुर 35 19
लखनऊ 31 19
मुंबई 35 22
भोपाल 32 15
जम्मू 26 18
अहमदाबाद 36 21
calender
11 November 2024, 06:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो