UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे के बीच खत्म, अनुपूरक बजट पर नहीं हो सकी चर्चा

Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार को समाप्त हो गया, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जो पिछले तीन सालों में नहीं हुआ था. बता दें कि यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वक्तव्य नहीं हो सका.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र भारी हंगामे के बीच समाप्त हो गया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सत्र के सत्रावसान की घोषणा की. समाजवादी पार्टी के विधायकों के जोरदार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करनी पड़ी. यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वक्तव्य नहीं हो सका.

दो दिन से बाधित रही कुंभ पर चर्चा

आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र के दौरान कुंभ मेले पर चर्चा प्रस्तावित थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण यह चर्चा दो दिन तक नहीं हो पाई. सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सुबह अपने विधायकों के साथ बैठक कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से जुड़े मुद्दों को सदन में जोरदार तरीके से उठाने का निर्देश दिया था.

सदन में पोस्टर और प्लेकार्ड के साथ पहुंचे सपा विधायक

वहीं आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक बाबा साहेब के पोस्टर और प्लेकार्ड लेकर सदन में पहुंचे. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वे वेल में घुस गए. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विपक्ष को समझाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा जारी रहा. नतीजतन, सदन की कार्यवाही बाधित होती रही और अंततः सत्र का समापन करना पड़ा.

मुख्यमंत्री का बयान नहीं आना बड़ी घटना

बताते चले कि सत्रावसान के साथ यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान नहीं आ पाया. सत्र का आखिरी दिन भी विपक्षी हंगामे की भेंट चढ़ गया.

calender
19 December 2024, 01:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो