पीछे से कमर में हाथ डाल जबरन किया किस और..;सामने आया बेंगलुरु का VIDEO
woman molestation in bengaluru: देश का IT हब बेंगलुरु इन दिनों अपराधों के मामलों का भी हब बनता जा रहा है. यहां आए दिन छेड़छाड़, हत्या चोरी जैसी घटनाएं सामने आती रहती है. कुछ दिनों पहले हुए खौफनाक हत्या के बाद अब एक महिला के साथ छेड़छाड़ का का मामला सामने आया है. यहां एक महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी. सड़क पर एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की. घटना का वीडियो अब सामने आया है.
woman molestation in bengaluru: देश के बड़े शहरों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवालिया निशानों के बीच IT हब कहे जाने वाला बेंगलुरु इन दिनों फिर सुर्खियों में है. यहां आए दिन आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी है. कुछ दिनों पहले शहर में एक खौफनाक हत्या हो गई. इसके बाद अब एक महिला से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. इसकी CCTV विडियो भी सामने आया है जिसे देख लोगों में आक्रोश भर रहा है और वो कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. हालांकि, ये रविवार और सोमवार को सामने आई है. महिला ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर ही है. CCTV फुटेज के जरिए उसकी पहचान की जा रही है. महिला की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 और 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत केस दर्ज किया गया है.
मॉर्निंग वॉक पर निकली थी महिला
जानकारी के अनुसार 33 साल की महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी. घर से निकलने के बाद वो हल्के-हल्के टहलते हुए सैर के लिए अपने पड़ोसियों का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान पीछे से एक अज्ञात आरोपी आता है और उसे छेड़ने लगता है. महिला जब आगे बढ़ती है तो वो दौड़कर उसके पास आता है और उसे कमर पर कसके पकड़ लेता है.
पुलिस को की शिकायत
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह दक्षिणी बेंगलुरु में एक खाली गली के पास सुबह की सैर पर निकली थी.उसके पड़ोसियों को आने में देर हो रही थी तो वो उनका इंतजार कर रही थी. तभी एक व्यक्ति चुपके से उसके पास आया और पीछे से पकड़ लिया. वो उसका जबरन किस करने लगा और फिर वहां से भाग गया. घबराई महिला भी वहां से डर के कारण भाग गई.
बेंगलुरु जैसे शहर मे महिलाओं के इस तरीके की बदसलूकी होना वहा की कानून व्यवस्था को दर्शाता हैं। pic.twitter.com/kGlkSkI9G9
— Gagandeep Singh (@GagandeepNews) August 5, 2024
CCTV वीडियो आया सामने
पास की जगह से लगे CCTV कैमरे में घटना कैद हो गई है. 1.06 मिनट की फुटेज में आरोपी को महिला का पीछा करते नजर आ रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि वो दौड़कर महिला के पास आता है और उसे पकड़ लेता है. महिला खुद को बचाने की कोशिश करती है. इस बीच आरोपी उसके साथ गलत हरकत कर वहां से भाग जाता है.