मरीजों की लाचारी, अस्पताल दिखा रहा लापरवाही... पति को पीठ पर लादकर ओपीडी तक पहुंची महिला, देखिए पोल खोलती तस्वीर

पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में एक महिला को अपने घायल पति को पीठ पर उठाकर ओपीडी तक ले जाना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि अस्पताल में व्हीलचेयर की कमी थी. बाद में जब इसकी खबर हर जगह फैल गई तो स्पताल प्रशासन ने व्हीलचेयर की व्यवस्था की.

calender

पश्चिम बंगाल के रायगंज सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम नजर आया. दरअसल, एक महिला को अपने घायल पति को अपनी पीठ पर लादकर ले जाने पर मजबूर होना पड़ा. यह घटना सोमवार को हुई, जब सलिता बर्मन नाम की महिला ने अपने 51 साल के पति परितोष बर्मन को अपनी पीठ पर उठाकर अस्पताल ले गई. परितोष, जो एक निर्माण हादसे में घायल हो गए थे, उन्हें ई-रिक्शा में अस्पताल लाया गया था. 

व्हीलचेयर की कमी ने किया परेशान

अस्पताल पहुंचने पर सलिता और परितोष को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. सुरक्षा कर्मचारी ने उनकी ई-रिक्शा को परिसर से बाहर निकालने के लिए कहा और परितोष के चलने में असमर्थ होने के बावजूद कोई व्हीलचेयर नहीं दी गई. नतीजतन, सलिता को मजबूरी में अपने पति को पीठ पर उठाकर ओपीडी तक ले जाना पड़ा. 

सीटी स्कैन के लिए भी व्हीलचेयर की कमी

डॉक्टरों ने परितोष को सीटी स्कैन कराने की सलाह दी, लेकिन इसके लिए भी कोई व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं थी. इसके चलते सलिता को फिर से अपने पति को अपनी पीठ पर उठाकर दूसरे भवन तक ले जाना पड़ा. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

सलिता के अपने पति को पीठ पर ढोते हुए खींची गई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं की कमी पर भारी आलोचना शुरू हो गई. 

अस्पताल प्रशासन का बयान

जब इस घटना की खबर फैल गई, तो अस्पताल प्रशासन ने व्हीलचेयर की व्यवस्था की. अस्पताल प्रशासन ने स्वीकार किया कि पर्याप्त व्हीलचेयर उपलब्ध हैं, लेकिन मरीजों और उनके परिवारों को एक व्हीलचेयर मिलने के लिए धैर्य रखना चाहिए.  First Updated : Tuesday, 14 January 2025