मंगलसूत्र से अमंगल! सुहाग की निशानी से घोंटा पति का गला, क्या है खान स्ट्रीट की कहानी

Tamil Nadu News: पति के लिए हर महिला मंगलसूत्र पहनती है और वो इसकी रक्षा के लिए हर कदम उठाती है लेकिन तब क्या हो जब कोई महिला मंगलसूत्र को ही पति की हत्या के लिए हथियार बना ले. एक ऐसा ही मामला आया है तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से जहां एक महिला ने मंगलसूत्र से ही अपने पति की गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. आइये जानें क्या है पूरा मामला और महिला को ये कदम क्यों उठाना पड़ा

calender

Tamilnadu News: हमारे देश के साथ ही हमारे कल्चर में मंगलसूत्र को सुहाग की निशानी माना जाता है. हर महिला इसे अपने पति के लिए पहनती है और इसकी रक्षा के लिए वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है. हालांकि, कुछ मामले ऐसे आ जाते हैं जब महिला को अपने पति के खिलाफ ही कदम उठाना पड़ता है. कई बार तो उनकी हत्या तक कर देती हैं. लेकिन, मामला गंभीर तब हो जाता है जब मंगलसूत्र को ही हथियार बनाकर पति तो मौत के घाट उतार दिया जाए. ऐसा ही एक मामला आया है तमिलनाडु के चेन्नई के त्रिप्लीकेन इलाके में स्थित खान स्ट्रीट से. आइये जानें क्या है पूरा केस

मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का है. यहां के त्रिप्लीकेन में 28 साल के मणिवन्नन की हत्या 35 वर्षीय पत्नी नगम्मल की है. दोनों असदुद्दीन खान स्ट्रीट वाले इलाके में रहते हैं. नगम्मल ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन में एक संविदा कर्मी है. सबसे बड़ी बात की वो इससे पहले भी दो बार शादी कर चुकी है.

शराब के नशे में आया था घर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार रात मणिवन्नन शराब के नशे में घर पहुंचा था. इसके बाद पति पत्नी में झगड़ा हो गया. महिला गुस्से में आ गई और उसे कुछ नजर नहीं आया तो उसने मंगलसूत्र से ही पति का गला घोंट दिया. इससे पति बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद पत्नी ने अपनी बहन को फोन किया तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या है हत्या का कारण?

मणिवन्नन के मौत की जानकारी पुलिस को अस्पताल से मिली. जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया तो वो अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद पूछताछ की और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में अभी पुलिस की ओर से हत्या के कारण को लेकर कुछ भी अधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है. आशंका जताई जा रही है कि वारदात पारिवारिक विवाद के कारण हुई है.

पुलिस ने मामले में नगम्मल, अबिरामी और नंदकुमार को हिरासत में ले लिया है. जब महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि पति बार-बार परेशान करता था. वो शराब पीकर घर आता था और मारपीट भी करता था. इस कारण उसने गुस्से में आकर उसपर हमला किया और उसका मौत हो गई. First Updated : Friday, 23 August 2024