Women Reservation Bill: जानिए नए संसद पहुंचकर ईशा गुप्ता और कंगना रनौत ने महिला आरक्षण पर क्या कहा?

Women Reservation Bill: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी. जिसके अनुसार महिलाओं लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. ...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Women Reservation Bill: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी. जिसके अनुसार महिलाओं लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. बिल को मंजूरी मिलने के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से अब इस पर बयान सामने आ रहे हैं. तो आइए जानते हैं नए संसद भव में पहुंचकर इस पर फैसले पर किसने खुशी जाहिर की है और किसने नाराजगी. 

महिला आरक्षण विधेयक पर कंगना रनौत: "यह एक अद्भुत विचार है" 

महिला आरक्षण बिल पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि, "नए संसद भवन का पहला सत्र जो हुआ है वह महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान को समर्पित किया गया. प्रधानमंत्री आज किसी भी मुद्दे पर चर्चा कर सकते थे लेकिन उन्होंने महिला को प्राथमिकता देते हुए महिला सशक्तिकरण का मुद्दा उठाया."

महिला आरक्षण बिल पर सपना चौधरी ने किया धन्यवाद 

महिला आरक्षण बिल पर अभिनेत्री सपना चौधरी ने कहा कि, अभी यह बस पहल है. आगे बहुत सारे बिल पास होने बाकी हैं। महिलाओं का इतना समर्थन करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहूंगी.

महिला आरक्षण बिल पर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का ने कहा कि, "यह खूबसूरत बात है कि पीएम मोदी ने नई संसद के पहले सत्र के दौरान यह कदम उठाया है. यह बहुत ही प्रगतिशील सोच है. मैंने बचपन से ही राजनीति में आने के बारे में सोचा था. देखते हैं अगर यह बिल पास हो गया तो आप मुझे 2026 में देखेंगे.''

calender
19 September 2023, 05:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो