यह बिल कांग्रेस का ही था लेकिन उनकी पार्टी ने ही इसका किया था विरोध- महिला आरक्षण बिल पर बोले हिमंत बिस्वा

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है, 'आज का दिन हमारे इतिहास का स्वर्णिम दिन है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है, 'आज का दिन हमारे इतिहास का स्वर्णिम दिन है. हमारी माताओं और बहनों को 33% आरक्षण देने के लिए इतिहास पीएम मोदी को हमेशा याद रखेगा. यह बिल कांग्रेस का ही था लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके.' इसे पारित नहीं किया क्योंकि उनकी अपनी सहयोगी पार्टियों ने इसका विरोध किया, यह एक निश्चित क्रिकेट मैच के समान लग रहा था. बिल आपका (कांग्रेस) था और बिल को पारित न करने की साजिश भी आपकी थी.''

छत्तीसगढ़ के रायपुर में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, "हमने असम में मदरसों को बंद कर दिया, हमने कहा कि लड़कियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करनी चाहिए. असम में कुल 1500 मेडिकल सीटें हैं और 285 सीटों पर मुस्लिम बच्चे पढ़ रहे हैं." हम सशक्तिकरण की बात करते हैं.

आगे उन्होंने कहा कि, "अगर ये छात्र मदरसों में पढ़ते तो ये 285 छात्र कभी डॉक्टर नहीं बन पाते, इसलिए हमें तुष्टिकरण नहीं करना चाहिए, हमें लोगों को सही दिशा दिखानी चाहिए, यही एक राजनेता का कर्तव्य है. जिस तरह से धर्मांतरण होता है छत्तीसगढ़ में खुलेआम हो रहा है, यह देश के लिए अच्छा नहीं है. अगर पढ़े-लिखे लोग खुद धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लेते हैं, तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन चिकित्सा सुविधाएं और शिक्षा देकर गरीबों को धर्म परिवर्तन के लिए लालच नहीं दिया जाना चाहिए."

calender
19 September 2023, 10:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो