World Cerebral Palsy Day : सेरेब्रल पाल्सी बीमारी का शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है और क्या हैं इसके कारण?

World Cerebral Palsy Day : सेरेब्रल पाल्सी एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसे जल्द से जल्द ठीक न किया गया तो उसकी जान भी जा सकती है. यह ब्रेन की खतरनाक बीमारी होती है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • सेरेब्रल पाल्सी बेहद ही खतरनाक बीमारी है.

World Cerebral Palsy Day : सेरेब्रल पाल्सी बेहद ही खतरनाक बीमारी है यदि यह बीमारी किसी व्यक्ति या बच्चों को हो जाए तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी न करें. इस बीमारी को अधिकतर लोग दिमागी लकवा की समस्या समझते हैं. लेकिन कई लोगों को ये नहीं होता कि यह बीमारी लोगों को अपना शिकार कैसे बनाती है. यदि यह बीमारी किसी व्यक्ति को होती है तो यह शरीर के सभी अंगों को प्रभावित कर देती है इसके अलावा इलाज में देरी होने से इंसान की जान भी जा सकती है.

सेरेब्रल पाल्सी आपके चलने-फिरने की गाति और मांसपेशियों के काम को प्रभावित करती है साथ ही इसके सामान्य लक्षणों में मांसपेशियों में अकड़न और मोटर नर्व से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा बोलने और सुनने में दिक्कत, बौद्धिक अक्षमता या दृष्टि संबंधी समस्याएं.

सेरेब्रल बीमारी कैसे बनाती है बच्चों को शिकार 

आपको बता दें कि यह बीमारी बच्चों में होना काफी आम बता मानी जाती है. लेकिन यह बीमारी काफी खतरनाक है. यह बच्चों के जन्म के दौरान होती है. इसमें बीमारी में सबसे पहले मस्तिक की चोटें, प्रसवकालीन कारक जैसे जन्म के दौरान ऑक्सीजन की कमी और प्रसवोत्तर कारक जैसे बचपन में इंफेक्शन या सिर की चोटें शामिल हैं. इसके आलावा दिमागी हालत खराब होना, ये सभी कारण से ही सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी को ओर इशारा करती हैं.

सेरेब्रली बीमारी के शरीर में लक्ष्ण

सेरेब्रल पाल्सी बीमारी का यदि जल्द से जल्द इलाज नहीं किया गया तो यह बीमारी कुछ ही समय में व्यक्ति की जान ले लेती है. सेरेब्रल पाल्सी का उपचार व्यक्ति की जरूरतों और लक्षणों के आधार पर भिन्न होता है. इसमें अक्सर मांसपेशियों में अकड़न या दौरे जैसे लक्षणों का प्रबंधित करने के लिए कई प्रकार की थेरेपी और दवाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही आप देखा होगा कि कई पीड़ित कई व्यक्ति पूरा जीवन जीते हैं.

calender
06 October 2023, 08:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो