World First Aid Day 2023: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड फर्स्ट एड डे, क्या है आज के दिन का महत्व?

World First Aid Day 2023: हर साल वर्ल्ड फर्स्ट एड डे 09 सितंबर को मनाया जाता है. वर्ल्ड फर्स्ट एड डे तैयारियों के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ता है. साथ ही आपात स्थिति के समय जीवन बचाने के लिए व्यापक अभ्यास को बढ़ावा देता है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • हर साल वर्ल्ड फर्स्ट एड डे 09 सितंबर को मनाया जाता है.

World First Aid Day 2023: वर्ल्ड फर्स्ट एड डे हर 9 सितंबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है. आज के इस खास को दिवस को बनाने के लिए दुनियाभर के लोग दूर –दूर से आते हैं.ये महत्वपूर्ण दिन वर्ल्ड फर्स्ट एड ज्ञान और कौशल के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने के साथ-साथ आपात स्थिति के समय में जीवन बचाने के लिए इसके व्यापक अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. शरीर के किसी भी हिस्से में कट लगने का या किसी भी प्रकार की चोट लगने पर हमें खुद को फर्स्ट एज देने में भी सक्षम होना चाहिए. हर साल वर्ल्ड फर्स्ट एड डे के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है.   

जानें इसका इतिहास 

इसकी शुरूआत साल 1859 में सोलफेरिनो की लड़ाई के दौरान एक युवा व्यापारी हेनरी ड्यूनेंट सामूहिक नरसंहार से भयभीत हो गए थे. और उन्होंने कई घायल लोगों को ठीक होने में मदद की थी इस घटना ने उन पर इतना प्रभाव डाला कि उन्होंनें ए मेमोरी ऑफ सोलफेरिनो नाम की किताब लिखी, जिसमें उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में बताया था. बाद में उन्होंने रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति की सह-स्थापना की. ये संगठन फर्स्ट एड देखभाल प्रदान करने और इसके बारे में जागरूक करना इसका उद्देश्य है.

जीवन में महत्व 

इस संगठन फर्स्ट एड देखभाल प्रदान करने के महत्व और ये कैसे जीवन बचा सकता है. इस बारे में सभी जागरूक किया गया है. फर्स्ट एड दर्द को कम करने और स्थायी क्षति को रोकने में मदद करता है साथ ही ये रिकवरी में सहायता करने में भी मददगार है.

वर्ल्ड फर्स्ट एड डे का प्राथमिक लक्ष्य लोगों को फर्स्ट एड कौशल सीखने के मूल्य के बारे में शिक्षित करना और उन्हें चिकित्सा आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करने में कुशल बनने के लिए पाठ्यक्रम या प्रशिक्षण कार्यक्रम लेने के लिए प्रोत्साहित करना है.

calender
09 September 2023, 02:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो