World Hepatting Day 2023: विश्व हेपेटाइटिस दिवस आखिर क्यों मनाया जाता है, क्या है इसके पीछे की वजह?

World Hepatting Day 2023: दुनिया भर नें आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जा रहा है. आज का दिन काफी खास होता है इस दिन लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाता है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • विश्व हेपेटाइटिस दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है.

World Hepatting Day 2023: विश्व हेपेटाइटिस दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है. इस बीमारी का परीक्षण कराना और उन्हें इलाज मुहैया कराना है. आपको बता दें कि हेपेटाइटिस वायरल इन्फेक्शन्स का एक समूह है जो हमारे लिवर को प्रभावित करता है.

वक्त रहते इन संक्रमणों का पता लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि यह हर साल कई मौतों के लिए जिम्मेदार है. इसके अलावा WHO 2023 का लक्ष्य वायरल हेपेटाइटिस के उन्मूलन प्रयासों में तेजी लाना और उन वास्तविक लोगों के लिए परीक्षण और उपचार की तत्काल आवश्यकता है.

जानें इतिहास

28 जुलाई को हेपेटाइटिस दिवस मनाने की वजह नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ बारूक ब्लमबर्ग ने ही हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी और इसके इलाज के लिए टेस्ट और वैक्सीन भी डेवलप की थीं.

इसके साथ ही डॉ बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिन पर हेपेटाइटिस दिवस मनाकर उन्हें सम्मान दिया गया था. विश्व हेपटाइटिस दिवस पहली बार 2008 में मनाया गया था. तभी से लेकर अब तक इसको मनाया जाता है.

विश्व हेपेटाइटिस दिवस को लेकर क्या है 2023 की थीम?

हर साल हेपेटाइटिस दिवस को मानने के लिए एक अलग और खास थीम निकाली जाती है. इस वर्ष विश्व हेपेटाइटिस 2023 की थीम वी आर नॉट वेटिंग(We’re not waiting) है हेपेटाटिस वायरस के गंभीर रूप लेने का इंतजार न करें बल्कि समय पर बीमारी का उपचार करें. यदि आप इस बीमारी को नजर अंदाज करते हैं तो यह आपके लिए काफी खतरनाक बन सकती है. इससे पीलिया, लिवर सिरोसिस, या लिवर कैंसर भी हो सकता है. इसीलिए इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. 

calender
28 July 2023, 09:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो