Sickle Cell Disease Symptoms and Treatment: हर साल 19 जून को ‘वर्ल्ड सिकल सेल अवेयरनेस डे’ (World Sickle Cell Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है लोगों को 'सिकल सेल' (Sickle Cell) बीमारी के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करना। जो हमारे रक्त में मौजूद हीमोग्लोबिन को बुरी तरह से प्रभावित करती है।
इससे हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं (red blood cell) का आकार बिगड़ जाता है जिससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि समय से इस बीमारी का इलाज न किया जाये तो यह भयंकर रूप ले लेती है।
सिकल सेल यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें खून में मौजूद हीमोग्लोबिन में आसामान्य Hb चेन बना देती है। जिस कारण रेड ब्लड सेल (RBC ) के आकार में बदलाव देखने को मिलते हैं। इस बीमारी की वजह से हीमोग्लोबिन सभी सेल्स तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पंहुचा पाता, जिसके बाद व्यक्ति के शरीर में कई बीमारियां पनपने लगती हैं। इसलिए समय से इसका इलाज करवाना बेहद ही जरूरी हो जाता है।
– शरीर में एनीमिया (anemia) की वजह से थकान महसूस होना
– हाथ और पैरों पर सूजन आना
– इन्फेक्शन होना (having an infection)
– हड्डियों में असामान्य दर्द
– आंखों से जुड़ी समस्याएं होना
– बच्चों के विकास में देरी
यह बीमारी उन लोगों को अधिक होने का खतरा होता है जिनके माता - पिता इससे पहले से पीड़ित हों। क्योंकि यह बीमारी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में ट्रांसफर होती है। इसके अलावा ऐसी कई कारण हैं जिसकी वजह से लोग इसका शिकार हो जाते हैं। जैसे ही इस बीमारी से जुड़े कोई लक्षण आपको नज़र आएं तो बिना किसी देरी के डॉक्टर्स को सम्पर्क करें।
_ सिकल सेल से पीड़ित मरीजों को शादी से पहले अनुवांशिक परामर्श करना जरूरी है।
_ इसमें बार - बार रोगियों के ब्लड को ट्रांसफ्यूजन (Blood Transfusion) करना पड़ता है।
_ सिकल सेल में होने वाले दर्द के उपचार के लिए हाइड्रोक्सी यूरिया ट्रीटमेंट की मदद लेनी होती है।
_जीन थेरेपी लें
First Updated : Sunday, 18 June 2023