Year Ender 2024: अरविंद केजरीवाल से लेकर हेमंत सोरेन, बड़े नेता हुए गिरफ्तार
अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए गिरफ्तार होने वाले पहले नेता बन गए हैं. उन्हें ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. सितंबर में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिली
साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है. इस साल देश-विदेश में कई बड़ी घटनाएं हुईं. इस साल देश में कई बड़े-बड़े राजनेताओं का गिरफ्तार किया गया. दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया.
अरविंद केजरीवाल की हुई थी गिरफ्तारी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने मार्च में गिरफ्तार किया था. लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिन की जमानत दे दी. 20 दिन बाद अरविंद केजरीवाल फिर से जेल गए.इस दौरान केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया था. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर महीने में तत्कालीन दिल्ली सीएम को सशर्त जमानत दे दी. जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आतिशी मार्लेना मुख्यमंत्री बनाई गईं.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन हुए थे अरेस्ट
जेएमएम के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया. सोरेन पर आरोप लगे कि उन्होंने कथित तौर पर कोयला जमीन आवंटन में घोटाला किया है. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जेल गए.उन्हें पांच महीने में ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई.
डीएमके नेता सैंथिल बालाजी
नौकरी के बदले नकदी रिश्वत लेने के घोटाले में गिरफ्तार तमिलनाडु के तत्कालीन मंत्री सैंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया गया था. उन पर AIADMK सरकार में परिवहन मंत्री रहने के दौरान नौकरी के बदले नकद रिश्वत लेने के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा. सितंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने बालाजी को सशर्त जमानत दे दी.
AAP विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार
उत्तमनगर विधानसभा से AAP विधायक बालियान को पहले 30 नवंबर को जबरन वसूली के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. नरेश बालियान अभी पुलिस हिरासत में है. कोर्ट ने उन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.