Year Ender 2024: जानें इस साल कौन-कौन से पेपर हुए लीक इनमें कई राज्य शामिल

Year Ender 2024: साल 2024 को शायद पेपर लीक के विवाद के लिए याद किया जाएगा. इस वर्ष बड़ी संख्या में प्रमुख परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले सामने आए, जिसने छात्रों और शिक्षा प्रणाली को झकझोर दिया. इन घटनाओं ने न केवल परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं भी पैदा कीं.

calender

Year Ender 2024: साल 2024 को भारतीय परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले के लिए याद किया जाएगा. कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं नकल और पेपर लीक के कारण रद्द करनी पड़ीं, जिससे लाखों उम्मीदवारों का भविष्य प्रभावित हुआ. आइये जानते हैं कौन-कौन से पेपर शामिल हैं...

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

इस साल की शुरुआत यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से हुई. 18 फरवरी 2024 को होने वाली इस परीक्षा का पेपर कुछ घंटे पहले ही लीक हो गया. 45 लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पानी फिर गया और परीक्षा रद्द करनी पड़ी. इस मामले में 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे यह साफ हुआ कि यह एक संगठित रैकेट था.

लोक परीक्षा कानून 2024 

वहीं जून 2024 में केंद्र सरकार ने 'लोक परीक्षा कानून 2024' लागू किया. इस कानून के तहत सार्वजनिक परीक्षाओं में नकल करने पर 3-5 साल की सजा और 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया. संगठित पेपर लीक में एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

नीट यूजी 2024 

साथ ही बता दें कि 5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक होना शिक्षा जगत का बड़ा मुद्दा बन गया. इस मामले में 1563 उम्मीदवारों पर नंबर बढ़ाने का आरोप लगा. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, और अंततः 61 टॉपर्स की सूची घटकर 17 पर आ गई.

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा

वहीं 11 फरवरी 2024 को आयोजित यूपीपीएससी आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. मामले में हरियाणा और मध्यप्रदेश में सॉल्वर गैंग सक्रिय थे, जो उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र और उत्तर मुहैया करा रहे थे.

झारखंड एसएससी सीजीएल परीक्षा

बता दें कि 21-22 सितंबर को हुई झारखंड एसएससी सीजीएल परीक्षा भी विवादों में घिर गई. कई उम्मीदवारों ने ओएमआर शीट पर अपने जवाब न भरने की शिकायत की, जिससे पेपर लीक की संभावना मजबूत हुई.

अन्य प्रमुख घटनाएं

  • सीएसआईआर एसओ परीक्षा: उत्तराखंड और राजस्थान में पेपर लीक हुआ.
  • यूजीसी नेट: 18 जून को हुई परीक्षा डार्कनेट और टेलीग्राम पर लीक हो गई, जिससे परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

बहरहाल, साल 2024 में पेपर लीक और नकल की घटनाओं ने शिक्षा प्रणाली की कमजोरियों को उजागर किया. हालांकि, 'लोक परीक्षा कानून 2024' के जरिए सरकार ने इस पर सख्ती से रोक लगाने की कोशिश की. First Updated : Thursday, 12 December 2024

Topics :