Year Ender 2024: इन सितारों ने बड़े पर्दे पर की शानदार वापसी, फैंस ने भी की जमकर तारीफ

साल 2024 ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों की यादगार वापसी का स्वागत किया. लंबे समय से पर्दे से दूर रहे इन सितारों ने फिल्म और वेब सीरीज के जरिए अपनी दूसरी पारी का आगाज किया और दर्शकों का दिल जीत लिया. यह साल न केवल उनकी वापसी का गवाह बना, बल्कि यह भी साबित हुआ कि प्रतिभा कभी फीकी नहीं पड़ती. आइए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में...

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Year Ender 2024: साल 2024 ने बॉलीवुड में कई सितारों की दमदार वापसी का गवाह बना. लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर रहे दिग्गज कलाकारों ने इस साल नए प्रोजेक्ट्स के जरिए पर्दे पर वापसी की और अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया. मनीषा कोइराला से लेकर फरदीन खान और करिश्मा कपूर तक, इन कलाकारों ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की. आइए जानते हैं, इन सितारों की वापसी की खास झलक.

मनीषा कोइराला - 'हीरामंडी' में छाई 'मल्लिकाजान'

आपको बता दें कि मनीषा कोइराला ने 2023 में फिल्म 'शहजादा' के जरिए वापसी की थी, लेकिन 2024 में उनकी असल पहचान संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' से हुई. नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस सीरीज में मनीषा ने 'मल्लिकाजान' का किरदार निभाया. उनकी गहरी अदायगी और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों और आलोचकों से भरपूर सराहना बटोरी.

फरदीन खान - 14 साल बाद पर्दे पर धमाका

वहीं फरदीन खान ने 14 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करते हुए दर्शकों को चौंका दिया. उन्होंने 'हीरामंडी' में 'वली मोहम्मद' का यादगार किरदार निभाया. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों का ध्यान खींचा. इसके अलावा, फरदीन अक्षय कुमार के साथ 'खेल खेल में' में नजर आए और अब वे 'हाउसफुल 5' में भी दिखाई देंगे. यह साल उनके करियर के लिए एक शानदार नया अध्याय साबित हुआ.

करिश्मा कपूर - 'मर्डर मुबारक' से किया कमबैक

बताते चले कि करिश्मा कपूर ने भी 2024 में अपनी फिल्मों की दुनिया में वापसी की. उन्होंने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'मर्डर मुबारक' में पंकज त्रिपाठी, अनिल कपूर और सारा अली खान के साथ स्क्रीन साझा की. उनकी परफॉर्मेंस ने दिखाया कि वे अब भी दर्शकों के दिलों पर राज करने का दमखम रखती हैं.

'2024' दूसरी पारी का सुनहरा साल

बहरहाल, साल 2024 ने साबित किया कि बॉलीवुड में कभी-कभी वापसी का समय ही सबसे खास होता है. इन सितारों ने यह दिखा दिया कि उनका हुनर समय से परे है. उनकी सफल वापसी ने न केवल उनके प्रशंसकों को उत्साहित किया, बल्कि यह भी साबित किया कि वे इंडस्ट्री में लंबे समय तक अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.

calender
10 December 2024, 06:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो