Year Ender 2024: नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने PM, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी
2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाई. नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. 1962 के बाद कोई प्रधानमंत्री लगातार दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार चुना गया. इंदिरा गांधी भी 16 साल तक प्रधानमंत्री रहीं
दिसंबर का आखिरी महीना चल रहा है. इस साल देश में लोकसभा के चुनाव हुए. 2024 में हुए आम चुनाव भारत के चुनावी इतिहास में सबसे लंबे समय तक चले. करीब ढाई महीने तक चले चुनावी समर के बाद आए चुनावी रिजल्ट ने सबको चौंकाया तो था ही. लगभग पांच दशक बाद कोई पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही.
लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुने गए सांसद
नरेंद्र मोदी ने 2014 में पहली बार वाराणसी से चुनाव लड़ा था. 2019 में भी नरेंद्र मोदी काशी से ही चुनाव लड़े और रिकॉर्ड वोटों से जीतकर संसद पहुंचे. इतना ही नहीं तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ने बनारस को ही अपनी कर्मभूमि चुना, लेकिन इस बार कांग्रेस और सपा के गठबंधन से उनको कड़ी चुनौती मिली.
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने मोदी
2014 और 2019 के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी ऐसा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बने हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई हो. यह काम इंदिरा गांधी भी नहीं कर पाईं थीं. इंदिरा गांधी 16 साल तक सरकार में रहीं. जवाहर लाल नेहरू करीब 16 साल और 286 दिनों तक प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली. आपको बता दें कि मनमोहन सिंह भी लगातार दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने 2004 से लेकर 2014 तक यूपीए सरकार का नेतृत्व किया है.
चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 'अबकी बार, 400 पार' का नारा दिया. हालांकि, उसका यह दांव उल्टा पड़ गया और बहुमत के आंकड़े को भी नहीं छू पाई. बीजेपी अपने एनडीए घटक दलों के साथ मिलकर 297 के आंकड़े तक ही पहुंच पाई. बीजेपी के खाते में 240 सीटें आईं. टीडीपी को 16 सीटें मिली, जेडीयू को 19 सीटें, शिवसेना शिंदे गुट 9 सीटें, एलजेपी 5 सीटें जीती.