उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का यलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Weather Update: आईएमडी ने उत्तर भारत में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है. पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश होगी. दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम या रात के समय हल्की बारिश की संभावना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी ने अपना असर और गहरा दिया है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घने कोहरे के बीच हल्की बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी के नए चरण की चेतावनी दी है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही, मकर संक्रांति के दिन से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

उत्तर भारत में कोहरे का कहर

दिल्ली और यूपी में हाल की बारिश के बाद कोहरा एक बार फिर लौट आया है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह-सुबह कोहरे की घनी परत देखी गई. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात तक हल्की बारिश हो सकती है.

बारिश का पूर्वानुमान

आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी.

पश्चिमी विक्षोभ ने भारत में मारी एंट्री

मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन एक पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के जरिए भारत में प्रवेश करेगा. इसका असर पूर्वी राजस्थान से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक देखा जाएगा. 15 से 18 जनवरी के बीच दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, लुधियाना, अंबाला, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहरों में बारिश की संभावना है.

प्रदूषण से राहत की उम्मीद

बारिश के चलते ठंड तो बढ़ेगी, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोग प्रदूषण से राहत की उम्मीद कर सकते हैं. फिलहाल यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से 400 के बीच बना हुआ है, लेकिन बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है.

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 15 से 18 जनवरी के बीच भारी बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है.

दक्षिण भारत में भी बारिश का असर

बंगाल की खाड़ी और श्रीलंकाई तट पर बने चक्रवाती सिस्टम का असर दक्षिण भारत पर भी देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. 15 जनवरी को तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश का अलर्ट है.

calender
15 January 2025, 07:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो