Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीजेपी का मेगा प्लान, पीएम मोदी अमेरिका में तो ​अमित शाह दिल्ली में होंगे शामिल

International Yoga Day 2023: भारतीय जनता पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने सांसदों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

International Yoga Day 2023: 21 जून के हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस बार का योग दिवस काफी खास होने वाला है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग दिवस के अवसर पर अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा बीजेपी ने योग दिवस की तैयारी को लेकर मेगा प्लान तैयार किया है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर बाकी नेता विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 जून को अमेरिकी की अधिकारिक यात्रा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 24 और 25 जून को मिस्र का दौरा करेंगे। अमेरिकी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में समारोह की अगुवाई करेंगे।

गृह मंत्री दिल्ली में तो रक्षा मंत्री कोच्चि में होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोच्चि में भारतीय नौसेना के युद्ध पोत आईएनएस विक्रांत पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा केंद्रीय आयुष मंत्रालय गोवा में एक कार्यक्रम आयोजित करेंगा। जिसमें केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल शामिल होंगे। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित योग दिवस में शिरकत करेंगे।  

बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों को दिए गए निर्देश 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में योग दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी करीब 250 नेताओं को योग दिवस कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में एक प्रस्ताव पारित कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था। तब से भारत समेत दुनिया भर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। साथ ही लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाता है और योग करने से हाने वाले फायदों के बारे में भी अवगत कराया जाता है।

calender
16 June 2023, 05:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो