Yoga Day Messages In Hindi: भारतीय संस्कृति में योग कितना महत्वपूर्ण है इससे हर कोई वाकिफ है। हर साल 21 जून को विश्व योगा दिवस (International Yoga Day) के रूप में मनाया जाता है। योगा न केवल कसरत करने बल्कि हमें ऊर्जावान बनाने में भी मदद करता है। बड़े - बड़े सेलिब्रिटी से लेकर कई महान हस्तियां दैनिक जीवन में योग को अपनाने की सलह देती हैं। यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य बनाता है।
इस खास दिन के उपलक्ष्य पर देशभर में कई अलग - अलग स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी किन्हीं अपनों को सेहत के प्रति प्रेरित करना चाहते हैं तो आप इन कुछ चुनिंदा संदेशों की मदद ले सकते हैं। जो आपके अपनों को भी पढ़कर अच्छा लगेगा और सेहत के प्रति जागरूरक होंगे।
1. सबसे बड़ा योग
एक - दूसरे का सहयोग
HAPPY YOGA DAY
2. योग को तुम अपनाओं
जीवन का अभिन्न अंग बनाओ
सही दिशा मिलती है योग से
योग को अपना एक लक्ष्य बनाओ
HAPPY YOGA DAY
3. Yoga is like a music,
the rhythum of the body,
The melody of the mind,
and harmony of the soul
create the symphony of life.
HAPPY YOGA DAY
4. योग को अपनाएं
अपने शरीर को स्वास्थ्य बनाएं
इसके मध्यम से बिना पैसे खर्च किये
हम अपने तन को ही नहीं बल्कि मन को भी स्वास्थ्य बना सकते हैं।
HAPPY YOGA DAY
First Updated : Wednesday, 21 June 2023