रामलला के सामने आज नतमस्तक होगी योगी सरकार, मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी से ही रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही लाखों-करोड़ों संख्या में श्रद्धालुओं का अयोध्या आगमन निरंतर जारी है. लेकिन आज उत्तर प्रदेश की सरकार रामलला के समक्ष नतमस्तक होगी.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • 22 जनवरी को बनाई दर्शन करने की योजना.
  • पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने.

Ayodhya Ram Mandir : उत्तर प्रदेश की सरकार आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करेगी. यह पहला अवसर होगा जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में विधायकगण रामलला के दर्शन करेंगी. भाजपा के विधायकों की संख्या ही 254 है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंत्री व विधायक रामलला का साक्षात्कार करेंगे.

जारी है श्रद्धालुओं की भीड़

बीते 22 जनवरी से अयोध्या राम मंदिर में भक्तों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आती है. यहां पर न केवल भारत के लोग आ रहे हैं बल्कि दूर देश-विदेश से भी लोग रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं.

22 जनवरी को बनाई दर्शन करने की योजना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे, मंत्रिमंडल के सदस्य एंव विधायक 10 लग्जरी बसों से यहां आएंगे बसों में राम धुन भी बजेगी, पहले मुख्यमंत्री ने एक फरवरी को ही सभी मंत्रियों व विधायकों के साथ दर्शन करने की योजना बनाई थी. सीएम ने स्वयं यह घोषणा की थी, लेकिन रामनगरी में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या होने के कारण सीएम ने दौरा स्थगित कर दिया.

 सीएम ने बनाई अधिकारियों के साथ रणनीति

23 जनवरी को रिकार्ड करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने भगवान रामलला के दर्शन किए थे, लेकिन स्थिति पुलिस प्रशासन के हाथ से बाहर निकलने लगी थी, स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या आकर यातायात एंव अन्य व्यवस्थाओं पर अधिकारियों के साथ रणनीति बनानी पड़ी.

पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने

शनिवार को भी लाखों की संख्या में लोग रामलला के दर्शन करते हुए नजर आए जिन्हें नियंत्रित करने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए. हनुमानगढ़ी पर दर्शनाथियों की कतार करीब एक किलोमीटर लंबी रही, माना जा रहा है कि रविवार का अवकाश होने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ सकते हैं. इसीलिए पुलिस-प्रशासन को भी विशेष प्रबंध करने पड़ेंगे.

calender
11 February 2024, 07:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो