राजस्थान में कई राजा-महाराजाओं के किलों बने हुए हैं जहां पर लोग देश-विदेश से आते हैं. इसके अलावा यहां पर काफी घूमने की जगह साथ ही कई मार्केट हैं जहां पर लोग भारी संख्या में मौजूद होते हैं.
जोधपुर का घंटाघर बाजार काफी समय से लग रहा है. यहां पर मसालों की भीनी खुशबू महकती है. यहां पर कई संख्या में लोग शॉपिंग करने आते हैं. यदि आपको भी किसी चीज की जरूरत है और आप राजस्थान में घूमने के लिए आएं हैं तो एक बार बाजार जरूर जाएं.
उदयपुर के इस बाजार में आपको जो चाहिए वह हर चीज मिलेगी. जहां तक की यहां पर ज्वेलरी काफी सस्ती मिलती है. जिसे लोग दूर-दूर से खरीदने आते हैं.
जयपुर के जौहरी बाजार में पत्थर,रत्न और गहने मिलते हैं. यहां पर आना किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. इस बाजार में आपको आभूषणों से लेकर हर तरह की चीजें प्राप्त होंगी.
जयपुर के इस बाजार में हर तरह की चीजें आपको मिलेंगी. रंग-बिरंगी राजस्थानी मोजड़ी, राजस्थानी ज्वेलरी, राजस्थानी कपड़े, लाख की जड़ी हुई चूड़ियां, संस्कृति का एहसास कराती हुई.