'आप एक दिन जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे…', CM फडणवीस ने अजित पवार से क्यों कही ये बात, जानें

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के नागपुर में जारी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष अजित पवार पर चुटकी ली. उन्होंने तंज भरे अंदाज में उन्हें भविष्य में मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Maharashtra Assembly: महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नेता विपक्ष अजित पवार पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ''अजितदादा, लोग आपको स्थायी डिप्टी सीएम कहते हैं. लेकिन मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं, आप एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे.''

व्यक्तिगत हमले का जिक्र

आपको बता दें कि विधानसभा में बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि बीते पांच वर्षों में उन्हें और उनके परिवार को बार-बार निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, ''सुबह से शाम तक पांच से सात लोग एक ही व्यक्ति के बारे में बात करते हैं. यही कारण है कि महाराष्ट्र के लोगों की मेरे प्रति सहानुभूति थी.''

समाज की एकता पर जोर

वहीं आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने राज्य की प्रगति के लिए समाज की एकता को जरूरी बताते हुए कहा, ''हमने नारा दिया, 'एक हैं तो सेफ हैं'. इस पर महाराष्ट्र के लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, जिससे महायुति को बड़ी जीत मिली.''

नक्सलवाद पर सीएम का रुख

इसके अलावा आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने नक्सलवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, ''नक्सली भारतीय संविधान और लोकतंत्र पर विश्वास नहीं करते. हमने इनके खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू की. अब नक्सली खत्म हो रहे हैं और नई भर्तियां भी कम हो रही हैं. हाल ही में यह विचार शहरी क्षेत्रों तक पहुंचने लगा है, जिसे 'अर्बन नक्सलवाद' का नाम दिया गया है.''

calender
19 December 2024, 07:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो