Sheikh Shahjahan: '10 साल काटोगे कोर्ट के चक्कर', शाहजहां पर कोर्ट ने की तीखी टिप्पणी
Sheikh Shahjahan: कोलकाता से टीएमसी नेता शेख शाहजहां को भी झटका लगा है. कोर्ट ने संकेत दिए कि आगे भी शाहजहां को राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
Sheikh Shahjahan: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां गिरफ्तार कर लिया गया है. आज ही शेख शाहजहां को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर कोर्ट ने जमानत याचिका पर को लेकर शाहजहां पर सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि हमें इस व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है.
10 साल तक काटो कोर्ट के चक्कर- कोर्ट
शेख शाहजहां को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर सुनवाई के दौरान कोरर्ट ने कहा कि 'शाहजहां के खिलाफ 42 मामले दर्ज हैं. अगले 10 साल तक कोर्ट जाना पड़ेगा, सुनवाई होगी. सुनवाई जारी रहेगी, फिर आएगा फैसला. हाई कोर्ट ने कहा, वकील साहब, अगले 10 साल तक आपके पास बहुत काम होगा, आप बहुत व्यस्त रहेंगे. कलकत्ता हाई कोर्ट ने आगे कहा, 'अगली सुनवाई के लिए सोमवार को आएं. हमें शाहजहाँ से कोई सहानुभूति नहीं है.'
#WATCH | TMC leader Sheikh Shahjahan, who has been remanded to 10-day police custody, brought to West Bengal Police Directorate, Bhabani Bhawan in Kolkata pic.twitter.com/kfm0iCAI3l
— ANI (@ANI) February 29, 2024
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोप है. तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शेख शाहजहां को 55 दिनों की फरारी के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
57 दिन से फरार #TMC नेता शाहजहां शेख को आखिरकार बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया, लेकिन इस दौरान उसके तेवर में कोई कमी देखने को नहीं मिली। वो आगे-आगे चलते रहे और पुलिस उसके पीछे-पीछे चलती नजर आई...#WestBengal… pic.twitter.com/KihmdOrE0Y
— India Daily Live (@IndiaDLive) February 29, 2024
53 वर्षीय तृणमूल नेता को उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से उठाया गया था, जहां वह अपने सहयोगियों के साथ छिपे हुए थे. शाहजहाँ को लगभग 10:30 बजे बशीरहाट की एक अदालत में पेश किया गया और 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, बाद में शाहजहाँ को कोलकाता ले जाया गया.