Be Alert! कहीं शादी का कार्ड बन ना जाए आपकी बर्बादी की एक बड़ी वजह

साइबर अपराधियों ने ठगने का अब एक नया तरीका अपनाया हैं. व्हाट्सएप के जरिए लोगों को शादी के कार्ड के नाम पर APK फाइल भेज रहे हैं. मासूम लोगों को चूना लगाया जा रहा हैं, जिसमें बीकानेर में एक शख्स ठगों के झांसे में आ गया.

Wedding Invitation card: देशभर में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी हैं. ऐसे में लोग अपने मेहमानों को कार्ड भेजने के लिए उनके घर पहुंचते हैं. समय के साथ बदलाव हुआ और लोगों ने व्हाट्सएप के जरिए ही शादी का निमंत्रण भेजना शुरु कर दिया. लेकिन अब साइबर ठग इन कार्ड्स का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए कर रहे हैं. वे व्हाट्सएप पर नकली शादी के निमंत्रण कार्ड के नाम पर APK फाइल भेजकर लोगों के बैंक खाते खाली कर रहे हैं. 

कैसे की जाती हैं ठगी?

साइबर अपराधी व्हाट्सएप के जरिए लोगों को एक फर्जी शादी का कार्ड भेजते हैं, जो एक APK फाइल के रुप में होता है. लोग इसे शादी का निमंत्रण समझकर इस फाइल को ओपन कर लेते हैं. जैसे ही इस फाइल को ओपन किया जाता है, यह मोबाइल डिवाइस में ऑटोमैटिक इंस्टॉल हो जाती है.

फोन का एक्सेस 

APK फाइल इंस्टॉल होते ही ठगों को डिवाइस का पूरा एक्सेस मिल जाता है. इसके बाद, वे आपके फोन के संदेश पढ़ सकते हैं, जिनमें OTP, पिन नंबर जैसी संवेदनशील वित्तीय जानकारी शामिल है.

साइबर अपराधी कैसे पहुंचाते हैं नुकसान?

फोन का नियंत्रण ठगों के पास जाने के बाद वे बैंक खाते से अनधिकृत ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. यह सब बैकग्राउंड में होता है और आपको इसकी भनक तक नहीं लगती. 

बीकानेर में ठगी का मामला

बीकानेर से एक ऐसा मामला सामने आ चुका हैं, जहां कैलाश नामक एक व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उनके व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण कार्ड आया, जिसे उन्होंने ओपन किया. जब कार्ड किसी जानने वाले का नहीं लगा, तो उन्होंने इसे छोड़ दिया. चार दिन बाद उनके बैंक खाते से 4.50 लाख रुपये निकल गए. 

साइबर ठगी का एक और मामला

इसके अलावा, अजमेर के मांगलियावास क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पीएम किसान निधि की फाइल ओपन की, जिसके बाद उनके बैंक खाते से पैसे निकल गए. 

कैसे बचें ऐसी साइबर ठगी से?

APK फाइल को ना करें इंस्टॉल: किसी भी अज्ञात स्रोत से आई APK फाइल को इंस्टॉल ना करें

संदिग्ध फाइल तुरंत हटाएं: अगर गलती से ऐसी फाइल इंस्टॉल हो जाती है, तो तुरंत उसे डिवाइस से हटा दें

इंटरनेट कनेक्शन बंद करें: किसी संदिग्ध एक्टिविटी के बाद तुरंत अपने फोन का इंटरनेट बंद कर दें

बैंक खाते को फ्रीज करवाएं: बैंक जाकर अपने खाते को तुरंत फ्रीज करवाएं

सुरक्षा बढ़ाएं: व्हाट्सएप और अन्य ऐप्स को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड और अपडेटेड सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करें
 

calender
19 November 2024, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो