Noida Murder Case: 'गया था मीट लेने युवक की कत्ल करके लौटा,' नोएडा में हत्या की खौफनाक वारदात, वीडियो बनाते रह गए लोग
Noida Murder Case: नोएडा में मीट लेने गए युवक ने गुरुवार को एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई.
Noida Murder Case: नोएडा में गुरुवार को खौफनाक वारदात देखने को मिली. गंभीर रूप से घायल शहजाद नाम का युवक सड़क पर तड़पता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे. इस दौरान घायल युवक अस्पताल ले जाने के लिए गुहार भी लगा रहा था, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं था. ऐसे में वीडियो बना रहे लोगों की आंखो के सामने ही शहजाद ने दम तोड़ दिया.
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 117 स्थित सोरखा गांव में गुरुवार की दोपहर को दो ग्राहकों के बीच में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक ग्राहक ने शहजाद नाम के युवक पर चाकू पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए शहजाद दुकान से सड़क की तरफ भागा, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. इस दौरान आरोपी शहजाद पर तब तक हमले करता रहा, जबतक की उसकी मौत नहीं हो गई.
नोएडा में इस तरह की खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला और लोग वीडियो बनाने में जुट गए. गंभीर रूप से जख्मी शहजाद अस्पताल ले जाने के लिए गुहार लगा रहा था, लेकिन लोग वीडियो बना रहे थे. वहीं कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई और अब आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया है.
मेरठ का रहने वाला था मृतक
दरअसल, मूलरूप से मेरठ का रहने वाला शहजाद नाम का युवक कुछ सालों से सोरखा गांव में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रह रहा था. शहजाद कार चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. गुरुवार की दोपहर को करीब 2 बजे वह गांव की ही एक मीट की दुकान पर मीट लेने गया था. इस दौरान उसकी किसी ग्राहक से विवाद हो गया.
हत्यारोपी को पकड़ने की नहीं हुई हिम्मत
हत्या का आरोपी युवक बंगाली बताया जा रहा है, जिसने दुकानदार से चाकू लेकर शहजाद के पेट में मार दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, इस वारदात के बाद पीड़ित शहजाद सड़क की तरफ भागा लेकिन आरोपी बंगाली उसके पीछे गया और चाकू से उसपर कई हमले किए. इसके बाद वापस बंगाली मीट शॉप पर आया और मीट लेकर वापस चला गया. इस दौरान किसी ने उसको पकड़ने की जहमत नहीं उठाई.