19 साल का हुआ YouTube, 14 फरवरी 2005 में हुई थी शुरुआत, जानें रोचक बातें
Story of YouTube : वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube आज 19 साल का हो गया है. साथ ही यह दुनिया में सबसे बड़ा गुरु बन गया है. दुनिया भर में लोग पढ़ाई करने और नई जीजों को सीखने के लिए इसका सहारा लेते हैं.
Story of YouTube : वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube आज दुनिया में सबसे बड़ा गुरु बन गया है. पढ़ाई- लिखाई करने से खाना बनाने और बड़े से बड़ा काम करना आप इसकी मदद से आसानी से सीख सकते हैं. मुफ्त वीडियो साझा करने वाली बेवसाइट यू-ट्यूब ने दुनिया भर में छोटे- छोटे लोगों को बड़ी पहचान दिलाई. पहचान ही नहीं लाखों यू-ट्यूबर्स को इतना पैसा दिलाया कि वो मालामाल हो गए. लेकिन क्या आपको पता है YouTube की शुरुआत कब हुई थी?
वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube की शुरुआत आज ही के दिन यानी 14 फरवरी 2005 को हुई थी. आज यू-ट्यूब 19 साल का हो चुका है. साल 2005 में बना YouTube अब वेब पर सबसे लोकप्रिय साइटों में से एक है.
किसने की YouTube की स्थापना?
YouTube की शुरुआत आईटी कंपनी पेपाल के तीन पूर्व कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चैन, और जावेद करीम ने की थी. तीनों दोस्त एक ऐसी वेबसाइट बनाना चाहते थे, जहां लोग आसानी से वीडियो अपलोड और शेयर कर सकें. YouTube की शुरुआत एक साधारण वेबसाइट के रूप में हुई थी, लेकिन जल्द ही यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय वीडियो शोयरिंग वेबसाइट बन गई.
गूगल ने Youtube को खरीदा
वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube की स्थापना के कुछ ही महीनों के भीतर गूगल ने इसे 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया. तब से, YouTube ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों के लिए मनोरंजन, शिक्षा और सूचना का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है.
यूट्यूब पहला वीडियो कब अपलोड हुआ?
वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था. यह वीडियो यू-ट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने सैन डिएगो ने अपलोड किया था. चिड़ियाघर का वीडियो बनाकर अपलोड किया था.
यूट्यूब से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
- आज यूट्यूब गूगल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट बन गया है.
- यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटे के कंटेंट से ज्यादा की दर से वीडियो अपलोड होते हैं.
- 2020 में यूट्यूब की कमाई 19.8 अरब डॉलर या 1.49 लाख करोड़ रुपए थी.
- यूट्यूब ने लॉस एंजिल्स में एक प्रोडक्शन स्पेस खोला है जो यूज करने के लिए फ्री है- लेकिन ये केवल उनके लिए फ्री है जिनके कम से कम 10 हजार सब्सक्राइबर हैं.